जम्मू-कश्मीर पर पीएम की बैठक में जाएंगे फारुक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी की तरफ से बुलाई गई बैठक में फारुक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी जाएंगे। इनके साथ डॉ. तीरगामी भी इस बैठक में शामिल होंगे। फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि वो पीएम के सामने आपने आवाम की बात रखेंगे। हर मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे। यह ऐलान श्रीनगर में फारुक अब्दुल्ला के घर पर गुपकार की बैठक के बाद की गई। फारुक अब्दुल्ला ने कहा-‘महबूबा जी, मोहम्मद तारिगामी साहब और मैं पीएम द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे। हमें उम्मीद है कि हम अपना एजेंडा पीएम और एचएम के सामने रखेंगे।’
वहीं महबूबा मुफ्ती ने कहा-‘हम डायलॉग के खिलाफ नहीं, लेकिन हम जरूर चाहते हैं कि कुछ कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर होने चाहिए, पूरे देश में कोरोना महामारी के दौरान कैदियों को रिहा किया गया, जम्मू कश्मीर में भी ऐसा होना चाहिए था। हमारा ख्याल था कि गुपकार गठबंधन के हेड के तौर पर फारूख साहब जाएंगे, लेकिन इनका कहना है कि सबको अलग अलग बुलाया गया है सबको अलग-अलग जाना चाहिए।
महबूबा ने कहा-‘उनका जो भी एजेंडा होगा हम अपना एजेंडा उनके सामने रखेंगे और उम्मीद करेंगे कि हमारे जाने से कम से कम इतना हो कि जेलों में बंद हमारे लोगों को कम से कम रिहा किया जाए, अगर रिहा नहीं कर सकते तो कम से कम जम्मू-कश्मीर ले आएं, कम से कम उनके परिवार के लोग तो उनसे मिल सकें। गुपकार गठबंधन का जो एडेंडा है उसके तहत हम बात करेंगे, जो हमसे छीना गया है उसपर बात करेंगे कि यह गलत किया है, यह गैर कानूनी रहा है, असंवैधानिक है, इसको बहाल किए बगैर जम्मू कश्मीर में अमन बहाल नहीं कर सकते।