एथलीटों को प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं, 20 प्रश्नों के एक Quiz का मांगा है जवाब
International Olympic Day: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के एथलीट वर्ग को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने एक Quiz भी ट्वीट किया है और इसका जवाब देने का आग्रह किया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ओलंपिक दिवस के मौके पर मैं उन सभी की सराहना करता हूं जिन्होंने कई सालों से देश का प्रतिनिधत्व किया है। हमारे देश को उनके योगदान व अन्य एथलीटों को प्रेरित करने के लिए किए गए प्रयास पर गर्व है। कुछ हफ्ते में टोक्यो 2020 ओलंपिक गेम्स शुरू होने वाले हैं। हमारे एथलीटों के लिए शुभकामनाएं।’ अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2021 के लिए ‘स्वस्थ रहें, मजबूत रहें, Olympic Day वर्कआउट के साथ एक्टिव रहें’ थीम है।
दुनिया भर में हर साल 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता है। यह दिन खेल व फिटनेस को समर्पित है। इस मौके पर दुनिया में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसमें हर वर्ग के लोग व खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। उल्लेखनीय है कि 1894 में आज के ही दिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना की गई थी। पहली बार 23 जून 1948 को ओलंपिक दिवस मनाया गया था। पुर्तगाल, यूनान (ग्रीस), ऑस्ट्रिया, कनाडा, स्विट्जरलैंड, ग्रेट ब्रिटेन, उरुग्वे, वेनेजुएला और बेल्जियम ने पहली बार ओलंपिक दिवस का आयोजन किया था।