कोरोना वैक्सीनेशन में दुनिया भर में अव्वल भारत, एक दिन में दी गई 86.16 लाख से अधिक खुराकें; जानें देश के सभी राज्यों का हाल
16 जनवरी से देश भर में जारी कोरोना वैक्सीनेशन में कल का दिन ऐतिहासिक रहा जब वैक्सीनेशन महाभियान की शुरुआत के साथ देश में एक दिन में सबसे अधिक खुराक देने का रिकार्ड कायम कर दिया। मात्र एक दिन में 86.16 लाख से अधिक खुराकें दी गई जो पूरी दुनिया में अब तक का सबसे अधिक संख्या का रिकॉर्ड है। पूरी दुनिया में अब तक 28.87 करोड़ वैक्सीन दी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को एक दिन में देशभर में 86,16,373 वैक्सीन की खुराकें दी गई।देश में सबसे अधिक मध्यप्रदेश में वैक्सीन दी गई। यहां 16 लाख से अधिक खुराक दिए गए। बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीन निर्माता भारत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से नई वैक्सीन नीति को लागू कर दिया और देश में वैक्सीन की मुफ्त खुराक देने का ऐलान किया। इसके तहत केंद्र सरकार वैक्सीन खरीदेगी और राज्य सरकारों को मुहैया कराएगी।
पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 42,640 नए मामले आए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 91 दिनों के बाद आज 50 हजार से कम मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। भारत में अभी कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 6,62,521 है जो 79 दिनों बाद 7 लाख से कम हुआ है।
जानें सोमवार रात 9 बजे तक राज्यवार कोरोना वैक्सीनेशन का हाल-
– अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वैक्सीन की 783 खुराकें दी गई।
– आंध्र प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की 47328 खुराकें दी गई।
– अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की 12892 खुराकें दी गईं।
– असम में कोरोना वैक्सीन की 330707 खुराकें दी गईं।
– बिहार में कोरोना वैक्सीन की खुराकें 40352 दी गईं।
– चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीन की 6738 खुराकें दी गईं।
– छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की 84638 खुराकें दी गईं।
– दादर व नगर हवेली में कोरोना वैक्सीन की 4176 खुराकें दी गईं।
– दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की 76216 खुराकें दी गईं।
– गोवा में कोरोना वैक्सीन की 15586 खुराकें दी गईं।
– गुजरात में कोरोना वैक्सीन की 502173 खुराकें दी गईं।
– हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की 472659 खुराकें दी गईं।
– हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की 98169 खुराकें दी गईं।
– जम्मू कश्मीर में कोरोना वैक्सीन की 32822 खुराकें दी गईं।
– झारखंड में कोरोना वैक्सीन की 82708 खुराकें दी गईं।
– कर्नाटक में कोरोना वैक्सीन की 1067734 खुराकें दी गईं।
– केरल में कोरोना वैक्सीन की 261201 खुराकें दी गईं।
– लद्दाख में कोरोना वैक्सीन की 1288 खुराकें दी गईं।
– लक्षद्वीप में कोरोना वैक्सीन की 289 खुराकें दी गईं।
– मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की 1542632 खुराकें दी गईं।
– महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन की 378945 खुराकें दी गईं।
– मणिपुर में कोरोना वैक्सीन की 6589 खुराकें दी गईं।
मिजोरम में कोरोना वैक्सीन की 17048 खुराकें दी गईं।
– नगालैंड में कोरोना वैक्सीन की 9745 खुराकें दी गईं।
– पुडुचेरी में कोरोना वैक्सीन की 17207 खुराकें दी गईं।
– ओडिशा में कोरोना वैक्सीन की 280106 खुराकें दी गईं।
– पंजाब में कोरोना वैक्सीन की 90503 खुराकें दी गईं।
– राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की 43043 खुराकें दी गईं।
– सिक्किम में कोरोना वैक्सीन की 11831 खुराकें दी गईं।
-तमिलनाडु में कोरोना वैक्सीन की 328321 खुराकें दी गईं।
– तेलंगाना में कोरोना वैक्सीन की 146302 खुराकें दी गईं।
– त्रिपुरा में कोरोना वैक्सीन की 141848 खुराकें दी गईं।
– उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की 674 546 खुराकें दी गईं।
– उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन की 115376 खुराकें दी गईं।
– पश्चिम बंगाल में कोरोना वैक्सीन की 317991 खुराकें दी गईं।
– दमन व दीव में कोरोना वैक्सीन की 4374 खुराकें दी गईं।