मुख्यमंत्री के निर्देश पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत माल थाने पर महिला हेल्प डेस्क का उद्धघाटन
माल लखनऊ।मुख्यमंत्री के निर्देश पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत माल थाने पर महिला हेल्प डेस्क का उद्धघाटन जिला पंचायत सदस्य अनीता यादव ने फीता काट कर किया। उक्त अवसर पर हेल्प लाइन के तहत महिलाओं की शिकायत भी दर्ज की गई। इसी के तहत आईसीडीएस कार्यालय पर बीडीओ ने कार्यकत्रियों को सामुदायिक सशक्तीकरण पर लगातार ध्यान देने की जरूरत बताई । मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू हुये मिशन शक्ति कार्यक्रम का थाने पर शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य अनीता यादव ने किया। उक्त अवसर पर सीएचसी के चिकित्सक डॉ मुनीश कुमार ,ऊदा देवी कन्या इंटर कालेज की अध्यापिका व छात्रायें उपस्थित रहीं। थानाध्यक्ष रामसिंह तथा महिला आरक्षी सहित काफी संख्यस में स्टाफ मौजूद रहा। वहीं बीडीओ प्रतिभा जायसवाल ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यालय पर मिशन शक्ति योजना का श्री गणेश किया।परियोजना अधिकारी सुधा मौर्या, सुपरवाइजर श्रद्धा सिंह के साथ बड़ी संख्या में कार्यकत्री मौजूद थीं । बीडीओ ने कहा महिलाओं और बेटिओं को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी किसी एक वर्ग की नहीं अपितु सम्पूर्ण समाज की है। उन्होंने सामाजिक जागरूकता के साथ ही आस पास होने वाली घटनाओं पर पैनी नजर रखने की सलाह दी।कार्यक्रम को बेटियों ने खूब सराहा।