05 December, 2024 (Thursday)

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की मतगणना केंद्रों का किया निरीक्षण

हरदोई : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के ब्लाक भरखनी की महाराजा हरिशचन्द्र डिग्री कालेज में, हरपालपुर की राजवती औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इकनौरा में, साण्डी की कृषि उत्पादन मंडी समिति में तथा कछौना की एस0एम0डी0 पटेल महाविद्यालय में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मतगणना स्थल पर अतिरिक्त भीड़ को देखकर जिला मजिस्ट्रेट ने नाराजगी व्यक्त की तथा स्वयं माईक से भीड़ को सचेत करते हुए कहा कि जिन वार्डो की मतगणना चल रही है वही एजेन्ट मतगणना स्थल पर रहेगें और जिन वार्डोे की मतगणना समाप्त हो गयी है उस वार्ड के एजेन्ट मतगणना स्थल से बाहर निकल जाये। आर0ओ0 तथा पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि मतगणना स्थल के अन्दर प्रत्यासी, एजेन्ट एवं मतगणना कार्मिकों के अतिरिक्त किसी को प्रवेश न दें और न मानने वालों पर सख्ती बरते।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतगणना टेबलों पर जाकर मतगणना कार्मिकों से वार्ता करते हुए कहा कि मतगणना में किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें और मतगणना सावधानी एवं निष्पक्षता पूर्वक पूर्ण करें तथा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अपने हाथों को बार-बार सेनेटाईज करते रहे। उन्होने आर0ओ0 से कहा कि मतगणना कार्मिकों को पेयजल, लंच एवं भोजन आदि की व्यवस्था टेबल पर ही करायें तथा मतगणना स्थल के अन्दर आने वाले प्रत्यासी, एजेन्ट एवं कार्मिकों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से करायें। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देश दिये कि मतगणना स्थल पर किसी प्रकार की अतिरिक्त भीड़ इकट्ठा न होने दें और मतगणना स्थल पर शान्ति व्यवस्था बनायें रखें।
निरीक्षण के समय जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *