जीवन रक्षक ऑक्सीजन लेकर पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस बरेली पहुंची
लखनऊ। झारखंड के बोकारो से मुरादाबाद मण्डल बरेली दो ऑक्सीजन टैंकरों को लेकर रविवार को पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुचीं। इन दोनों टैंकरों से लगभग 30.7 टन प्राण वायु ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई।
ये दोनों ऑक्सीजन टैंकर बरेली तथा आस – पास के शहरों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को पूरा करेंगे। जो कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे संक्रमितों के लिए वरदान साबित होगी। लखनऊ मण्डल से मुरादाबाद मण्डल में प्रवेश करने के उपरांत इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से बरेली के मध्य ग्रीन कॉरिडोर बना कर प्राथमिकता के आधार पर इसको बरेली पहुंचाया गया।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया भारतीय रेल कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे देश के नागरिकों को ऑक्सीजन की उपलब्धता के उद्देश्य से निरंतर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन जारी रखेगी।
लखनऊ पहुचीं एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा किए जाने वाले प्रयासों के अंतर्गत एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन प्रातःकाल 04 भरे टैंकरों के साथ लखनऊ पहुचीं। इन 04 टैंकरों में 01 टैंकर नामकुम से तथा शेष 03 टैंकर बोकारो से ऑक्सीजन फिलिंग के साथ लखनऊ आए। इसके अलावा मई की मध्यरात्रि लखनऊ से एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस 04 खाली टैंकरों के साथ ऑक्सीजन की रीफिलिंग हेतु बोकारो रवाना हुई।