जिलाधिकारी ने बार्डर क्षेत्रो के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को दिया जरूरी निर्देश
( कुशीनगर ) इस माह के अंत मे होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने बार्डर क्षेत्रो पर स्थित मतदान केंद्रों का दौरा कर मातहतों को जरूरी व आवश्यक निर्देश दिया इस दौरान क्षेत्र के तमाम मतदान केंद्रों का जायजा लेने के साथ साथ क्षेत्र के सामाजिक व भगोलिक स्थितियों का भी जायजा लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिया
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन ने अभी से कमर कस लिया है जिसके तहत दरम्यान गुरुवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के आस पास जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम ने पूरे लाव लश्कर के साथ बिहार बार्डर के समीप के मतदान केंद्रों पर पहुच मातहतों से मतदान केंद्रों व भगोलिक स्थिति की जानकारी हासिल कर पूर्व में हुए चुनाव के बारे में जानकारी हासिल किया डीएम ने प्राथमिक विद्यालय बलुवा शमशेर शाही की मतदान केंद्र पर पहुचकर जुगाड़ से चल रहे बिजली ब्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया डीएम ने इसके बाद प्राथमिक विद्यालय बलुवा तकिया पहुच मतदान केंद्र की स्थिति से अवगत हुए इसके उपरांत बिहार खुर्द आदि बूथों पर पहुचकर बिजली,पानी, शौचालय आदि की जानकारी लिया समउर बाजार मतदान केंद्र पर पहुचे जिलाधिकारी ने कस्बे के राजेश पाण्डेय से विहार बॉर्डर की भगोलिक स्थिति की जानकारी लिया व मतदान के दिन की व्यवस्था की व ग्राम पंचायतो की जातीय आंकड़े की जानकारी लेकर मातहतों को जरूरी व आवश्यक निर्देश दिया इस दौरान एसडीएम तमकुहीराज एआर फारुखी,पुलिस क्षेत्राधिकारी फूलचंद कनौजिया,चौकी इंचार्ज समउर बाजार प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते जिलाधिकारी