26 November, 2024 (Tuesday)

खड्डा मे भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष द्वारा उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कुशीनगर। जनपद के तहसील खड्डा में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष सोबरन सिंह ने खड्डा उप जिलाधिकारी अरविंद कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा और उनसे मांग की कि तहसील खड्डा के अंतर्गत करदह बाजार के टिकैतनगर में लगभग 20 वर्षों से लगभग 70 परिवारों को अभी तक सरकार की मूलभूत सेवाएं जैसे कि बिजली पानी राशन आदि की सेवाएं पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं हो पायी है। जिसको लेकर किसान यूनियन के लोगों ने एक महीने पांच दिन धरने पर बैठे थे उक्त मौके पर खड्डा SDM अरविन्द कुमार ने धरना को समाप्त कराते हुए आश्वासन दिया था कि पानी बिजलीआदि का मुहैया करा दिया जाएगा फिर अधिकारियों के द्वारा उन्हें उनके कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया तो उन लोगों ने अपना धरना खत्म कर दिया मगर फिर भी वहां पर अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ वहीं उन्होंने ज्ञापन में यह भी बताया कि मांग किया है। कि टिकैतनगर में खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के द्वारा एक यूनानी हॉस्पिटल का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि जिस जगह पर हॉस्पिटल का निर्माण होना है। वहां पर कई दर्जन लोग अपना घर बना कर रहते हैं। अगर वहां हॉस्पिटल बनाया जाता है। तो काफी लोगों के आशियाने उजड़ जाएंगे तो वह लोग कहां जाएंगे जनहित में लोगों को बेघर होने से बचाने के लिए वहां पर हॉस्पिटल का स्थापना करने से रोकना होगा ताकि वहां के लोग जो 20 वर्षों से घर बनाकर रह रहे हैं। उनके घर को न उजाड़ना पड़े वरना वह लोग बेघर हो जाएंगे इस के बाद तहरीर पर फिर उप जिलाधिकारी खड्डा ने आश्वासन दिया है। कि इस ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए लोगों को इंसाफ दिलाया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *