26 November, 2024 (Tuesday)

साईं हॉस्पिटल के प्रबंधक के खिलाफ पत्रकारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की मांग

पडरौना, कुशीनगर। जनपद के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत कोटवां बाजार में स्थित साईं हॉस्पिटल के प्रबंधक मुकेश राय व उसके स्टाफ के द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ  अभद्र व्यवहार किया गया था व मीडिया कर्मियों के कैमरे छीन लिए गए थे। उस मामले में कुशीनगर के तमाम मीडिया कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल कुशीनगर को ज्ञापन सौंपकर इस बारे में अवगत कराया है। इसके बावजूद मीडिया कर्मियों ने   जिलाधिकारी एस राजलिंगम कुशीनगर व CMO नरेन्द्र गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर बताया कि थाना नेबुआ नौरंगिया को  तहरीर दिया गया है और कार्यवाही की मांग की गई है।जबकि वहीं पर थाना अध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया द्वारा जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। वहीं मीडिया कर्मियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व सीएमओ कुशीनगर को अवगत कराया कि साईं हॉस्पिटल कोटवां बाजार अक्सर अपने क्रियाकलापों से और बगैर डॉक्टरी के और बगैर सर्जन के डिग्री लिए खुद ऑपरेशन करने की वजह से अब तक काफी मरीजों की जान ले चुका है। इसी कड़ी में ग्रामसभा फर्ना पोस्ट रामकोला के रहने वाले सहीब अंसारी जो कि अपनी पत्नी का बच्चेदानी के ऑपरेशन साईं हॉस्पिटल में कराए थे। उन्होंने बताया कि उनके ग्राम सभा की रहने वाली आशा ममता देवी पत्नी सतुरी प्रसाद के द्वारा उन्हें साईं हॉस्पिटल ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि आशा द्वारा बताया गया कि वहां पर आयुष्मान कार्ड के द्वारा फ्री में इलाज किया जाता है। मगर वहां जाने के बाद से डॉक्टर ने आयुष्मान कार्ड को स्वीकार न करते हुए तत्काल पैसे जमा कराया और ऑपरेशन के लिए तैयार हो गया पीड़ित के पति ने  बताया कि हमको डॉक्टर द्वारा बताया गया कि ऑपरेशन डिग्री धारक  डॉक्टर  ही द्वारा आपरेशन किया जाएगा। मगर ऐसा नहीं हुआ। उस मौके पर देखा गया कि हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ मुकेश राय खुद ही शराब के नशे में धुत होकर  ऑपरेशन करने पहुंच गए हैं। और 3 से 4 घंटे तक लगातार ऑपरेशन रूम के अंदर मरीज को बंद किए रहे। यहां तक कि मरीज की हालत खराब होने लगी। जिससे ऑपरेशन करने वाले डॉ0 मुकेश राय ने गोरखपुर नीजी शिवाय हॉस्पिटल के लिए भेंज दिया। जबकि मलमूत्र की नली कट जाने के कारण वहां पर भी  डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत बहुत गंभीर है। फिर पीड़ित ने  मीडिया कर्मियों से तमाम बातें बताया। कि मीडिया कर्मीयों को वहां पहुंचने पर  डॉक्टर व स्टाप के द्वारा मीडिया कर्मियों पर हमला कर दिया गया और उनका कैमरा छीन लिया गया। अवैध हॉस्पिटल होने के बावजूद भी डॉक्टर व उनके स्टाप द्वारा मीडिया कर्मियों से अभद्र व्यहवार किया। आपको बता दें सीएमओ ऑफिस पर मीडिया कर्मियों द्वारा पता करने पर चला कि साईं  हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन अभी तक रिन्युअल नहीं हुआ है। इस क्रम में मीडिया कर्मियों ने आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपाकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। अब देखना है कि पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही हो रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *