Coronavirus ALERT: महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक में कोरोना कंट्रोल से बाहर, 24 घंटे में 53 हजार से अधिक केस
महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक और मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोरोना की तेज रफ्तार डराने वाली है। बीते 24 घंटे में महामारी के 53 हजार से अधिक नए मामले मिले हैं और इस दौरान 354 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि मंगलवार के मुकाबले आज मामलों में तीन हजार की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, देश में कुल 6.30 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 53,480 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 354 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,468 हो गई है। देश में बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1.21 करोड़ से अधिक पहुंच गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,566 है और 1.14 करोड़ से अधिक लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में अबतक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 36 लाख 72 हजार 940 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,22,915 सैंपल मंगलवार को टेस्ट किए गए।