उन्नाव की लोकनगर क्रॉसिंग पर ट्रक फंसने से 50 मिनट ठप रहा कानपुर-लखनऊ रेल रूट
उन्नाव जंक्शन से पहले लोकनगर क्रॉसिंग पर शनिवार सुबह खराब ट्रक फंसने से कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर यातायात ठप हो गए। करीब पचास मिनट तक अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद रहा। लखनऊ से कानपुर आ रही ट्रेनें जैतीपुर व सोनिक स्टेशन के बीच रोकी गईं और गोमती एक्सप्रेस उन्नाव जंक्शन पर करीब 40 मिनट तक खड़ी रही। कानपुर से लखनऊ जा रही ट्रेनों को मगरवारा रेलवे स्टेशन व गंगा पुल बायां किनारा रेलवे स्टेशन से पहले रोका गया।
लोकनगर रेलवे क्रॉसिंग पर सड़क मार्ग बदहाल होने की वजह से अक्सर वाहन फंस जाते हैं। शनिवार की सुबह करीब सवा सात बजे क्रॉसिंग पर लगे जाम में ट्रक अचानक खराबी आने से पटरी पर ही रुक गया। गेटमैन ने चालक से ट्रक को हटाने के लिए कहा तो उसने समस्या बताई। गेटमैन ने ट्रैक पर ट्रक फंसा होने की सूचना स्टेशन अधीक्षक हैदर मेहंदी व परिचालन कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद आरपीएफ व जीआरपी को मेमो दिया गया।
क्रासिंग पर ट्रक फंसने की वजह से कानपुर से उन्नाव आ रही पुष्पक एक्सप्रेस को मगरवारा में रोका गय। इसके पीछे की ट्रेनों को कानपुर गंगा पुल बायां किनारा रेलवे स्टेशन व सहजनी क्रॉसिंग के बीच रोका गया। लखनऊ से कानपुर आ रही गोमती एक्सप्रेस को उन्नाव में करीब 40 मिनट रोकना पड़ा। इसके पीछे की सभी ट्रेन जैतीपुर व सोनिक के बीच खड़ी रहीं।
रेल यातायात बाधित होने की वजह से रेलवे कंट्रोल रूम लखनऊ ने उन्नाव स्टाफ से जानकारी की। जीआरपी एसओ अविनाश कुमार ने आरपीएफ व मातहतों की मदद से किसी तरह ट्रक को क्रॉसिंग से बाहर कराया। इसके बाद रेल रूट बहाल हो सका। आरपीएफ के अनुसार दो यात्री एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। ट्रक जब्त करते हुए चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।