सड़क दुर्घटना के दौरान लोगों की मदद करने वालो को किया जाये सम्मानित-सांसद
प्रतापगढ़। सड़क सुरक्षा के लिये संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक सांसद संगम लाल गुप्ता की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से एनआईसी सभागार में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों को यातायात संकेत व वाहन चलाने से सम्बन्धित जानकारी अनिवार्य रूप से दी जाये। उन्होने कहा कि जहां-जहां एनएच पर विद्यालय है वहां विद्यालय के संकेत लगाये जाये तथा पीली पट्टी वाली हल्का स्पीड ब्रेकर बनाया जाये। उन्होने कहा कि नगर के तिलक इण्टरमीडिएट कालेज, एमडीपीजी कालेज, अब्दुल कलाम इण्टर कालेज के सामने जेब्रा लाइन एवं विद्यालय के समीप सांकेतिक चिन्ह लगाया जाये, राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सामने एनएच-96 पर जेब्रा लाइन एवं विद्यालय इंडिकेशन नहीं लगाया गया है वहां पर जेब्रा लाइन एवं विद्यालय इंडिकेशन लगाया जाये, जिससे होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होने कहा कि यात्रा के दौरान दुर्घटना में चोटिल व्यक्ति को अस्पतालों में भर्ती कराने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया जाये और जनपद स्तर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर दुर्घटना के दौरान मदद करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाये। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जनपद में हेलमेट न लगाने वाले लोगों पर परिवहन विभाग द्वारा 697 लोगों व पुलिस विभाग द्वारा 31671 लोगों का चालान किया गया, सीट बेल्ट न प्रयोग करने पर परिवहन विभाग द्वारा 115 लोगों एवं पुलिस विभाग द्वारा 1431 लोगो ंका चालान किया गया। ड्राइविंग के दौरान मोबाईल का प्रयोग करने वाले 09 लोगों और पुलिस विभाग द्वारा 750 लोगों का चालान किया गया व गाड़ियों पर 03 सवारी बैठाकर चलने वाले 3617 लोगों का चालान पुलिस विभाग द्वारा किया गया। बैठक में जिलाधिकारी डा. रूपेश कुमार, अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुशील कुमार मिश्र व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं गूगल मीट की बैठक में सदर विधायक राजकुमार पाल भी आनलाइन सम्मिलित हुये।