प्रतापगढ़। नो इंट्री इलाके में भाजपा नेता द्वारा फर्राटा भरने पर पुलिस ने उनके वाहन का चालान कर दिया। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाहीं से भाजपा नेता भड़क गये और समर्थकांे संग चैक घण्टा के समीप सड़क पर वाहन खड़ा कर जमकर बवाल किया। इस दौरान भाजपा नेता व पुलिस कर्मियों से जमकर टकरार हुई। घण्टेभर चले हाई प्रोफाइल ड्रामे से तमाशबीनों की भीड़ लग गई।
बताते है कि दशहरा पर्व की वजह से भंगवा चुंगी से सदर बाजार मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। बावजूद इसके भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता अपने वाहन से समर्थकों संग उस मार्ग पर फर्राटा भर रहे थे। नगर कोतवाली पुलिस ने चैक घण्टाघर के समीप उनके वाहन को रोक कर कागजात मांगा। तैस में आये भाजयुमो नेता ने कागज दिखाने के बजाय पुलिस कर्मियांे को बुरा भला कहने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि नगर कोतवाल प्रवीण कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और भाजयुमो नेता को समझाने का प्रयास करने लगे और उन्हें मकन्द्रूगंज पुलिस चैकी पर ले जाकर बैठकर बात करने की बात कही। जिस पर भाजयुमो नेता कोतवाल पर कई आरोप लगाते हुए नोकझोक करने लगे। घण्टेभर चले हाई प्रोफाइल ड्रामे की वजह से तमाशबीनों का मजमा लग गया। क्षेत्राधिकारी नगर अभय पाण्डेय मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामले को शांत कराया। नगर कोतवाल ने बताया कि कागजात न दिखा पाने के कारण भाजयुमो नेता के वाहन का चालान किया गया, जिससे वह पुलिस कर्मियों से उलझ गये। उधर भाजपा नेता ने नगर कोतवाल पर आरोपो की झड़ी लगाते हुए बताया कि उनके द्वारा नगर कोतवाल की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी, जिससे वह कागजात रहते हुए भी उनके वाहन का चालान कर दिये।