01 November, 2024 (Friday)

सीतापुर, प्रतापगढ़ व ललितपुर में 7 करोड़ से बनेंगे गौ संरक्षण केन्द्र

CM YOGI File Picture

मुख्‍यमंत्री ने पास किया बजट, बेसहारा गौवंश को मिलेगा सरकार का सहारा

लखनऊ। स्‍वरूप समाचार

प्रदेश सरकार ने निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए प्रदेश के 9 संरक्षण केन्द्रों के निर्माण के लिए 7 करोड़ 21 लाख 8 हजार रुपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में दूसरी किस्त के तौर पर स्वीकृत की है।

स्वीकृत धनराशि से पांच जनपदों सीतापुर के वसुदहा, कोड़वा, धमधमपुर, फर्रुखाबाद के दुबरी, ललितपुर के बानपुर, कालापहाड़, प्रतापगढ़ के अमांवा, नारायणपुर और शाहजहांपुर के महोलिया मोहकमपुर और आसेनवाद में गो संरक्षण केन्द्रों की स्थापना की जाएगी।

हर केन्द्र के लिए 80.12 लाख रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में पशुधन विभाग की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी धनराशि के नियम संगत व्यय, व्यय विवरण, उपयोगिता प्रमाण पत्र और भौतिक प्रगति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निदेशक प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग का होगा। मिर्जापुर और सुल्तानपुर में पशु चिकित्सालयों के लिए 69 लाख रुपये स्वीकृत

इसी तरह मिर्जापुर और सुल्तानपुर में दो नये पशु चिकित्सालय के निर्माण के लिए 69.11 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। मिर्जापुर के सीटी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बरकछा खुर्द और सुल्तानपुर के विकासखण्ड धनपतगंज के ग्राम पंचायत खारा में अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 34.555 लाख प्रति की दर से कुल 69.11 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

इस संबंध में पशुधन विभाग की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर और सुल्तानपुर को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत धनराशि उसी मद में व्यय होगी, जिसके लिए स्वीकृत की गयी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *