टीबी हारेगा देश जीतेगा – विधायक
श्रावस्ती। जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में स्थित क्षय रोग नियंत्रण केंद्र पर विश्व क्षय रोग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां क्षय रोग उन्मूलन में बेहतर काम करने वाले चिकित्सकों/पैरामेडिकल कर्मियो को विधायक राम फेरन पाण्डेय, डीएम टी0के शिबु, सीडीओ ईशान प्रताप सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा की टीबी मरीजों को 06 माह का इलाज करने के बाद उनके स्वस्थ्य होने पर सरकार उन्हें 1 हजार रु0 का पुरुस्कार देती है साथ ही उन्होंने कोरोना पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए स्वदेशी वैक्सीन को देश में ही नही अपितु विदेशों में भी भेजने का काम किया है। साथ ही विधायक, डीएम, सीडीओ ने क्षयरोग केंद्र पर पहली बार लाखों की लागत से लगी डिजिटल एक्सरे मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी भार्गव ने कहा कि डॉट्स की दवाएं मरीजों को 06 माह तक लेनी हैं, दवाएं प्रतिदिन लेनी चाहिए बीच मे इसको बंद नही करना चाहिए नही तो यह शरीर मे रजिस्टेंस बनाती है। सरकार द्वारा मरीजों को 5 सौ रु0 प्रतिमाह उनके खाते में दिए जाते है, जिससे वे पौष्टिक आहार ले और जल्द ही स्वस्थ हो जाएं।