होली त्योहार के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में सभागार शांति समित की बैठक सम्पन्न
श्रावस्ती। जनपद में रंगों का त्योहार होली, शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी टी0के0 शिबु की अध्यक्षता में जिला शान्ति समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हुई। इसमें प्राशसनिक अधिकारियों के साथ मौजूद सभी संभ्रान्त नागरिकों ने आशा जताई कि पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद में होली का त्योहार भाई-चारे के साथ मनाया जायेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए जनपद अपनी अलग पहचान रखता है। उन्होने जनपदवासियों से अपील की कि होली के पवित्र त्योहार में भाईचारगी की मिशाल कायम रखें। जिला प्रशासन की ओर से साफ सफाई, विद्युत एवं पानी आदि के माकूल बन्दोबस्त कराये जायेंगे, साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि जिले के अमन-चैन से खिलवाड़ करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी लोगांे से अपेक्षा की कि त्योहार के अवसर पर कोई ऐसा कार्य न करे जिससे किसी दूसरे व्यक्ति की भावनाएं आहत हो। उन्होने कहा कि त्योहार के दौरान कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें। उन्होने कहा कि जिले में बिना अनुमति के कोई भी जुलूस नही निकलेगा, और सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थ, अवैध मदिरा, शराब का सेवन आदि पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। यदि कोई भी व्यक्ति जो बिना अनुमति के जुलुस निकालते या सार्वजनिक स्थलों पर मदिरा पान करते पाया गया तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने कहा कि सभी लोग होली एवं शबेबरात के त्योहार को एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए मिल-जुल कर मनाये। उन्होने कहा कि त्योहार के अवसर पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। उन्होने संभ्रान्तजनों व बुजुर्गों से अपील की कि त्योहार के अवसर पर संयमित आचरण तथा कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाॅल का पालन करने के लिए सभी को हिदायत दें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दुबे, उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, अधिशासी अभियंता विद्युत आर0एस0 मौर्या, सहायक अभियंता जल निगम, नगर पालिका भिनगा, नगर पंचायत इकौना के अधिकारी/कर्मचारीगण सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण तथा हिन्दु/मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारीगण एवं बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहें।