रक्तदान कर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि रक्तदान सबसे पुनीत कार्य – डाॅ0 ज्ञानप्रकाश
कुशीनगर। रोटरी क्लब कुशीनगर एवं नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) के संयुक्त तत्वधान में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के 90 वे बलिदानी दिवस के पूर्व संध्या पर सोमवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसया में ‘रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया है। इस शिविर का शुभारंभ नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० ज्ञान प्रकाश राय द्वारा फीता काटकर किया गया। इस शिविर में बढचढ कर लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। रक्तदान करने वाले दानियों को शहीदों के परिवार की ओर से डिजिटल हस्ताक्षर किया हुआ प्रमाण पत्र भी दिया गया।
शिविर का उदघाटन करते हुऐ नगर के चिकित्सक डॉ ज्ञान प्रकाश राय ने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य है। इससे दूसरे का भला होने के साथ ही खुद का स्वास्थ्य भी सही रहता है। रक्तदान करने वालो में नपाप के अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्त ने कहा कि शहीदों की याद में आयोजित इस शिविर में रक्तदान करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब कुशीनगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ एम एच खान, उपाध्यक्ष सदरे आलम, संदीप कुमार गुप्ता, सचिव वाहिद अली, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, कुशीनगर महोत्सव समिति से दिनेश कुमार तिवारी, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, अमर प्रकाश पांडेय, नई दिशा से हरिओम मिश्र, राजन जायसवाल, रिजवान अंसारी, नारायण महतो, सभासद मिथिलेश शर्मा, प्रमोद चौबे के अलावा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारी डॉ मार्कण्डेय चतुर्वेदी, एसएलटी एजाज अहमद, क्षमा मिश्र, कल्पना कौशिक, अश्विनी मणि त्रिपाठी, सुरेंद्र यादव, राकेश मिश्र, रामविनोद सिंह, दिलीप उपाध्याय, इस्तियाक, घनश्याम पांडेय, अमित जायसवाल, कमलेश ओझा, जावेद, कुश कुमार, पुनीत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।