24 November, 2024 (Sunday)

बिहार के सीतामढ़ी से महराजगंज के निचलौल लौट रहे थे बाराती

कुशीनगर। जनपद के कसया थाना क्षेत्र के हेतिमपुर राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर सोमवार की सुबह बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना मे एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई जब एक दर्जन से अधिक  लोग घायल बताए जा रहे है। इनमे से पांच लोगो को गंभीर चाटे आयी है। मरने वाले बराती की पहचान नहीं हो पायी है।सीएचसी कसया के चिकित्सकों ने घायलों को लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक महराजगंज जिले के निचलौल शहर से बिहार के सीतामढ़ी बारात गई थी। सुबह लगभग आठ बजे घर लौटते समय हेतिमपुर छोटी गंडक पुल के समीप सामने से गलत लेन में आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली से बस की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना बेजोड़ था कि ट्राली वही पलट गई जबकि बस मार्ग के किनारे गड्ढे में जा फंसी। बस में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाराती 12 वर्षीय तबिस, 25 वर्षीय नियाज, 25 वर्षीय कोनैन, 16 वर्षीय सिराज व 65 वर्षीय अमीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। बस मे सवार कुछ अन्य यात्रियों को भी मामूली चोट आई है। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बारातियों को बस से बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायलों को हाइवे के एम्बुलेंस से कसया सीएचसी भेजा।
घायलों की चीख-पुकार और दुर्घटना के कारण लगभग आधा घंटा तक हाइवे का दक्षिणी लेन जाम रहा। हेतिमपुर चौकी की पुलिस ने ट्राली व बस किनारे कराकर आवागमन बहाल करवाया। बस में सवार बाकी बाराती विभिन्न संसाधनों से गंतब्य को रवाना हो गए। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *