गौतम नवलखा की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
एलगार परिषद-नक्सली संबंध मामले में आरोपित गौतम नवलखा की जमानत यााचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ ने 15 मार्च को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) से नवलखा की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा था। पीठ ने मामले की सुनवाई की तारीख 22 मार्च तय की थी। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने पीठ से एनआइए को जवाब दाखिल करने के लिए कुछ और समय देने का अनुरोध किया था।
नवलखा ने बांबे हाई कोर्ट के आठ फरवरी के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हाई कोर्ट ने नवलखा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्होंने दलील दी है कि एनआइए ने 90 दिन की निर्धारित अवधि में आरोपपत्र दाखिल नहीं किया है, इसलिए जमानत का आधार बनता है। हाई कोर्ट ने ने कहा था कि नवलखा की 34 दिन की नजरबंदी को जेल में बिताई गई अवधि नहीं माना जा सकता।