प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में हुआ भव्य कार्यक्रम सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका ’’वर्षो में जो न हो पाया, चार वर्ष में कर दिखाया’’ का मा0 प्रभारी मंत्री ने किया विमोचन
श्रावस्ती। प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मा0 प्रभारी मंत्री श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) एवं मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय ने द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। तत्पश्चात मा0 प्रभारी मंत्री एवं मा0 विधायक जी, जिलाधिकारी टी0के0 शिबु, मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष संजय कैराती सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगणों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ’’वर्षो में जो न हो पाया, चार वर्ष में कर दिखाया’’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने चार वर्ष में विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किये गये रिफार्म, परफाॅर्म तथा ट्रांसफार्म प्रयासों से जन-सामान्य को अवगत कराने के लिए आज से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। तथा दोनो विधान सभाओं के लिए पुस्तिका का प्रकाशन किया गया है। प्रत्येक पुस्तिका में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के साथ सम्बन्धित जनपद और विधानसभा में सम्पन्न कराये गये कार्यों का विवरण दिया गया है। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही जनपद में कराये गये विकास कार्यो के बारे में बताया है, इससे निश्चित ही लोग लाभान्वित होंगे। उन्होने कहा जिले में चार साल के अन्दर तमाम एतिहासिक विकास कार्य कराये गये है और जनपद निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और सरकार की योजनाओ से पात्रता के आधार पर लोगो को संतृप्त किया जा रहा है। खाद्य रसद मंत्री ने कहा कि जिलेे में विकास की दृष्टि से तमाम कार्य कराये गये है, जो क्रमशः 21 करोड़ की लागत से श्रावस्ती एयरपोर्ट का निर्माण, 100 करोड की लागत से जिला कारागार तथा 45 करोड़ की लागत से जनपद न्यायालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो पूरा होने वाला है, अधूरे कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। किसानांे की आय दुगुनी करने के लिए जिलेे में कृषि विज्ञान केन्द्र का निर्माण प्रस्तावित है, तथा 12 एफ0पी0ओ0 गठित कर उनके माध्यम से नई खेती को बढावा दिया जा रहा है, जिसको महामहीम राज्यपाल महोदया द्वारा सराहा गया है। फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जिले मेें 18 हजार 121 कृषकों को रूपया 8.964 करोड़ का लाभ दिया गया है। फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत 33 हजार 893 लघु एवं सीमान्त कृषकों को 210.13 करोड का ऋण माफ किया गया। किसानो को सुविधा प्रदान के लिए विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत भिनगा-बहराइच मार्ग पर पटना खरगौरा में नवीन मण्डी के लिए 12 करोड़ 53 लाख की लागत से निर्माण कराया जा रहा है जो शीघ्र पूरा होने वाला है। जिले में पर्यटन को बढावा देने के लिए कटरा श्रावस्ती में 51 करोड़ 23 लाख की लागत से स्वदेश दर्शन योजना में बौद्ध सर्किट का निर्माण तथा विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टड़वा महन्त में स्थित सीताद्वार मंदिर का 89 लाख की लागत से विकास कार्य कराया जा रहा है। विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत लेंगड़ी गूलर में स्थित पाॅलिटेक्निक कैम्पस मेें 02 करोड़ 24 लाख की लागत से 60 सीटेड वाला बालक छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। जनपद श्रावस्ती इस वर्ष मंे नीति आयोग के महत्वाकांक्षी जनपदों की रंैकिग में दो बार भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर 10 करोड की धनराशि प्राप्त कर चुका है, जिसका उपयोग स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग किया जा रहा है। मिशन कायाकल्प की शुरूआात करने वाले जनपद श्रावस्ती में मिशन अन्नपूर्णा के माध्यम से 700 से ज्यादा रसोई केा अपग्रेड किया जा चुका है, तथा मिशन कायाकल्प समस्त स्कूलो में जारी है। कोविड-19 आपदा राहत के दौरान 01 लाख 28 हजार 471 लोगों को रू0 3800 लाख की राहत किट/सहायता राशि उपलब्ध करायी गई। बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत रू0 12.72 करोड़ की लागत से अन्तर्राष्टीय सीमा से 10 किमी ग्रामों में सम्पर्क मार्ग, पाइप पेयजल, पुलिया, बाउन्ड्रीवाल, आवास एवं इन्टरलाॅकिंग आदि निर्माण कार्य कराये जा चुके है।पशुपालन के सम्बन्ध में 18 अस्थायी गौ स्थल 02 स्थायी वृहद गोसंरक्षण केन्द्र संचालित है। 06 काजी हाउस तथा 01 कान्हा उपवन, सभी गो-आश्रय सथलों की संख्या 24 है। जिनमें लगभग 3302 गोवंश है जिनका भरण-पोषण किया जा रहा है। जनपद में 13 पशु चिकित्सालय है, जिनमें अब तक 2 लाख 58 हजार पशुओ का कृत्रिम गर्भाधान कराया जा चुका है तथा 32 लाख 43 हजार 11 पशुओं का टीकाकरण कराया जा चुका है। चिकित्सा के क्षेत्र में 80 से अधिक डिलीवरी पाॅइन्ट तथा 03 एफआरयू संचालित कर हर गांव तक संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने के नीति आयोग के मानको को पूरा करने वाला पहला मंडल श्रावास्ती है। जिला अस्पताल मे सीटी स्कैन तथा डायलिसिस की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करायी तथा 08 बेड का एसएनसीयू बढाकर 15 बेड का करा दिया है। सीएसआर के माध्यम से श्रावस्ती को 15 करोड से अधिक की धनराशि से बाला पेंटिग तथा स्कूलो का उच्चीकरण स्मार्ट क्लासेंस इत्यादि का कार्य कराया जा रहा है। त्वरित विकास योजना के अन्तर्गत 09 करोड़ 87 लाख की लागत से 12 सडको का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत 02 करोड़ 23 लाख की लागत से 670 हैण्ड पम्पों की स्थापना करायी गई है।
मंत्री जी ने कहा कि इसके अलावा जिले में 04 साल के अन्दर विभिन्न विभागों के माध्यम से तमाम विकास कार्य कराये गये है, और जन-जन को लाभान्वित किया गया है।
इस अवसर पर मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय ने कहा कि सरकार जन-जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है इसके लिए सरकार द्वारा लोगों के हित में तमाम योजनाएं चलाई जा रही है, उन योजनाओ का लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर बनें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने उत्तर प्रदेश सरकार जहांँ गांवों के विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं को लागू कर ग्रामीणों का विकास कर रही है, वहीं दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजनान्तर्गत शहरों में निवास कर रहे शहरी बेघर, पथविक्रेता अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, विकलांगों एवं कमजोर वर्ग के लोगों का आर्थिक विकास कर रही है। सरकार का ध्येय है कि शहरों में निवास कर रहे गरीब तबके को ऊठाया जाय। भारत सरकार द्वारा संचालित दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश में लागू है। इस योजना में शहरी गरीबों को सशक्त आधारभूत स्तर की संस्थानों में संगठित कर, कौशल विकास में प्रशिक्षण देते हुए बाजार आधारित रोजगार प्राप्त कराना तथा आसानी से ऋण सुनिश्चित कराकर स्वरोजगार उद्यम स्थापित करने में सहायता प्रदान करना है। इस योजना का लक्ष्य है कि शहरी गरीब परिवारों की गरीबी और जोखिम को कम करने के लिए उन्हें लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर का उपयोग करने में सक्षम बनाना है जिससे मजबूत जमीनी स्तर के निर्माण से उनकी आजीविका में स्थाई रूप से सराहनीय सुधार हो सके।
कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग लखनऊ के कलाकार एस0पी0 चैहान एण्ड पार्टी द्वारा सरकार की उपलब्धियों पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया, वही स्थानीय कलाकार शाहिद रजा ने भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विकास खण्ड जमुनहा एवं गिलौला के 10 लाभार्थियों को आवास का ऋण हस्तांतरित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, तथा 10 लाभार्थियों को शौचालय बनाये जाने हेतु स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 15 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किये गए। कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 06 लाभार्थियों को एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना अंतर्गत 01 लाभार्थी को स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल भेंट की गयी। उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। उद्यान विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत 10 प्रगति शील किसानों को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रोबेशन विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों को विधवा पेंशन प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। उद्योग विभाग द्वारा 03 लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र एवं 02 लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान की गयी। इंडियन बैंक आरसेटी द्वारा 30 विशिष्ट अतिथियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
कार्यक्रम में पधारने के लिए माननीय मंत्री जी एवं अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के प्रति मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय कैराती, अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय, जिला प्रभारी भाजपा अवधेश कुमार पाण्डेय (बादल), महामंत्री क्रमशः दिवाकर शुक्ला, रणवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष महेश मिश्रा (ओम), आशुतोश पाण्डेय, विनय कुमार तिवारी (बिन्नू तिवारी), श्रवण पाण्डेय सहित उपजिलाधिकारी क्रमशः प्रवेन्द्र कुमार, आर0पी0 चैधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी हौसला प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चमन सिंह सहित विभिन्न विभागोें के अधिकारी/कर्मचारी लाभार्थीगण एवं भारी संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहा।