जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
4 years ago
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टी0के0 शिबु की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण के सम्बन्ध में अन्र्तविभागीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले में गठित निगरानी समितियां अपने-अपने क्षेत्रों में 45 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के ऐसे लोग जो गम्भीर बीमारी, रोगो से पीड़ित है एवं 60 साल के सभी लोगो को कोविड-19 को टीकाकरण शत-प्रतिशत प्रेरित कर करायें, इसके लिए पात्र सभी लोगो का ीजजचेरूेमसतिमहपेजतंजपवदण्बवूपदण्हवअण्पद सेल्फ रजिस्ट्रेशन करायें, इसके लिए वह अपने नजदीक के कामन सर्विस सेंटर पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए क्रमशः आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसंेंस, वोटर आई0डी0, पैन कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, पासपोर्ट , विभागीय पहचान पत्र, पेंशन आई0डी0 कार्ड, बैंक पासबुक, पोस्ट आफिस पासबुक, प्रमाणित आई0डी0 कार्ड, हेल्थ इन्श्योरेंश कार्ड या स्मार्ट कार्ड आदि में से कोई एक पहचान पत्र रजिस्ट्रेशन के लिए मान्य होगा। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल केे मुख्य चिकित्साधिक्षक सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 वैक्सीन वेस्टेज न होने पाये इसका ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियो को निर्देश दिया है कि वह प्रति आशा वार प्रतिदिन 05 लोगो का वैक्सीनेशन कराने हेतु लक्ष्य दें दे। इस दौरान यदि वे अपने लक्ष्यों के अनुरूप टीकाकरण नही कराती है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही भी किया जाय। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियांे, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना को निर्देश देते हुए कहा कि भारत के कई राज्यों मंे कोविड-19 वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, होली के त्योहार के अवसर पर जनपद के विभिन्न ग्रामों/ मोहल्लो में रहने वाले परिवारो के सदस्य, जो अन्य राज्यो में मजदूरी या किसी अन्य व्यवसाय के लिए गये होंगे, वह त्योहार मनाने के लिए वापस आपने घर आयेंगे। ऐसी देशा मंे जनपद में कोविड-19 के संक्रमण में वृद्धि होने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता है। उक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए निर्देशित किया जाता है कि मोहल्ला एंव ग्राम निगरानी समितियों, लेखपाल व सचिवों को तत्काल सक्रिय किया जाए तथा उन्हे इस आशय के निर्देश दिए जाएं कि घर-घर जाकर सर्वे करे व लोगों को जागरूक करें कि यदि उनके परिवार का कोई सदस्य बाहर के राज्य/जिले से आ रहा है तो सर्वप्रथम वह अपना कोविड-19 संक्रमण का परीक्षण नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा जिला अस्पताल मंे कराये। यदि सम्बन्धित व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाया जाता है तो कोविड-19 हेतु निर्धारित प्रोटोकाल के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। इस आशय का व्यापक प्रचार प्रसार भी मोहल्लों एवं ग्रामों में तत्काल प्रभाव से प्रारम्भ कराया जाए। ताकि जिले में कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके। उन्होने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु एहतिहात बरता जाए इसके लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाए तथा मास्क अनिवार्य रूप से लगाया जाय ताकि लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके, तथा वे सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आर0पी0 चैधरी ,जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव,, उपजिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश मातन हेलिया, अधिशासी अधिकारी भिनगा एवं इकौना उपस्थित रहे।