24 December, 2024 (Tuesday)

40 छात्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, तीन रेफर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

(कुशीनगर )। तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत पगरा पड़री के भरत लघु माध्यमिक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही के चिकित्सक दल ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित कर 40 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान तीन रोगी छात्रों को सीएचसी रेफर किया। सीएचसी के मेडिकल आफिसर डा. सुनील मिश्र, डा. विपिन कुमार व डा. नूर मोहम्मद की टीम ने 30 छात्राओं व 10 छात्रों सहित कुल 40 छात्रों के के वजन, लंबाई, दांत व आंखों की जांच की। इस दौरान दो नेत्र रोग व एक दंतरोग से पीड़ित छात्रों को रेफर करते हुए सीएचसी बुलाया। डा. सुनील मिश्र ने कहा कि
बच्‍चों में कुछ प्रकार के रोग समूह बेहद आम है जैसे दाँत, हृदय संबंधी अथवा श्‍वसन संबंधी रोग। यदि इनकी शुरूआती पहचान कर ली जायें तो उपचार संभव है। इन परेशानियों की शुरूआती जांच और उपचार से रोग को आगे बढ़ने से रोका जा सकता है। जिससे अस्‍पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आती और बच्‍चों के विद्यालय जाने में सुधार होता है। चिकित्सकों ने बच्चों को साफ-सुथरा रहने, कोविड गाइड लाइन का पालन करने व हाथ धोकर ताजा, हरे व पत्तीदार सब्जियों व दालयुक्त भोजन लेने की सलाह दी। इस दौरान प्रधानाध्यापक फतेह बहादुर उर्फ पप्पू कुशवाहा, मनीष राय मृत्युंजय पांडेय आदि मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *