तुर्कपट्टी पुलिस ने बरामद किया 23 राशि गोवंश, तस्कर फरार मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता वध के लिए बिहार ले जाए जा रहे थे पशु
(कुशीनगर )। डीआई/एसएसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तुर्कपट्टी पुलिस ने मंगलवार को जोकवा पुलिस चौकी के समीप ओवरब्रिज के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 23 राशि गोवंश बरामद किया। इसमें 16 बैलों में 2 मृत तथा सात गायों में एक मृत पाए गए। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक एसएचओ जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी अवधेश सिंह, एचसीपीगण जयराम सिंह, सोनू शाह, कुश कुमार, गिरधारी लाल गौतम, कांस्टेबिलगण विनोद यादव, अरुण यादव, चंद्रशेखर प्रजापति की टीम गश्त पर थी कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि एनएच के रास्ते पशु तस्कर ट्रक पर लादकर वध के लिए गोवंशीय पशुओं को लेकर बिहार जा रहे हैं। पुलिस उक्त स्थान पर वाहन चेकिंग करने लगी। तभी उक्त संदिग्ध ट्रक संख्या यूपी 52 एफ 7165 आता दिखाई दिया। पुलिस की घेराबंदी देख चालक/तस्कर गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 16 बैल (दो मृत) व 7 गाय (एक मृत ) सहित 23 गोवंश लदे मिले। पुलिस ने ट्रक व पशुओं को कब्जे में ले लिया। एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 71/21 धारा 3/5 ए, बी/ 8 गोवध अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।