25 मार्च को सम्राट अशोक जयंती को भव्य रूप से मनाने को लेकर सौपी जिम्मेदारी
पडरौना। राष्ट्रीय कुशवाहा शाक्य सैनी मौर्य महासभा भारत संघ के तरफ से नगर के बेलवा चुगीं स्थ्ति भारतीय इण्टरमीडिएट कालेज हाल में बैठक हुई । इसमें पुर्व की तरह इस वर्ष भी सम्राट अशोक की जयंजी समारोह को भब्य रूप से मनाने पर चर्चा किया गया । इसके बाद 25 मार्च को नगर के जुनियर हाईस्कुल के प्रागंण जयंती समारोह मनाने के लिए महासभा से जुडे लोगो को जिम्मेदारी सौपा गया ।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एनपी कुशवाहा ने कहा जनपद के सभी ब्लाको पदाधिकारीयों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज के लोगो से संम्पर्क कर लोगा्र को जोड कर 25 मार्च को पडरौना में होने वाले सम्राट अशोक जयंती में लाने का कार्य करे । अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सीतानारायण कु शवाहा ने की संचालन एडवोकेट अरबिन्द कुशवाहा ने की । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष परशुराम कुशवाहा,अमित कुशवाहा,रामप्रताप कुशवाहा,बलदेव कुशवाहा,मोतीलाल कुशवाहा,डीएन मौर्या,हरिओम कुशवाहा,जर्नाधन कुशवाहा,हरलिाल कुशवाहा,अरूण कुशवाहा,रामप्रताप कुशवाहा,अरबिन्द कुशवाहा आदी मौजुद रहे ।