महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बी बनाना हम सब का है दायित्व- मा0 प्रभारी मंत्री
श्रावस्ती। जनपद में ’’अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’’ का आयोजन कलेक्ट्रेट के तथागत हाल में बड़ी धूमधाम से किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री खाद्य एवं रसद श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह(धुन्नी सिंह) ने किया। उक्त अवसर पर मा0 मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान से ही स्वस्थ व सुदृढ़ समाज की कल्पना की जा सकती है। समाज में महिलाओ की बराबरी की भागीदारी होनी चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए हम सबका दायित्व है, उन्होने कहा कि महिला ही समाज की जननी है इसलिए महिलाओ और बेटियो को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार के मुखिया मा0 योगी आदित्यनाथ कृत संकल्पित है। उन्होने कहा कि नारी सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देते हुए उनके अधिकारो के बारे में उनको जागरूक करें ताकि वे प्रत्येक क्षेत्र में आगे आकर उत्कृष्ट कार्य कर गांव, जिले, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें, इसके साथ ही महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी दी जाय। उन्होने कहा कि सरकार ने महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए 181 महिला हेल्पलाइन 1090 वुमेन पावर लाइन का संचालन कर रही है यदि उन्हे कोई समस्या है तो वे बेझिझक बताएं निश्चित ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा।
मा0 मंत्री जी ने बाल विवाह उन्मूलन हेतु ’’मिशन परिपक्व’’ अनन्ता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा विकसित किये गए साफ्टवेयर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में बाल विवाह बालिकाओं के विकास में बाधक बनी थी इस बाधक को दूर करने और बाल विवाह को रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा ’’मिशन परिपक्व’’ अनन्ता कार्यक्रम के अंतर्गत श्रावस्ती प्रशासन द्वारा अनूठी पहल करके जो साफ्टवेयर विकसित किया गया है इससे निश्चित ही बाल विवाह पर रोक लगेगा और बालिकाओं का चहुंमुखी विकास होगा। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 23 जनवरी 2021 को जन्म लेने वाली बालिकाओं के माता को बेबी किट प्रदान किया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला आरक्षियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया। मा0 मंत्री जी के कर कमलो द्वारा जनपद के विकास खण्ड गिलौला के एकघरवा, केशवापुर पजावा व जमुनहा के ददौरा में महिला खेल मैदान(मनरेगा पिंक पार्क) का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय जी ने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता में ये कार्यक्रम है। बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है लेकिन जरूरत इस बात की है कि बिना भेद-भाव के उन्हें भी पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ाया जाए। महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी और आत्म निर्भर बनाने हेतु प्रदेश सरकार ’’मिशन शक्ति’’ नारी सुरक्षा, नारी सम्मान का जो संकल्प लेकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है, इससे निश्चित ही बालिकाओं एवं महिलाओ के जीवन स्तर में बदलाव आयेगा और वे पढ़-लिख कर आगे बढ़ेंगी तथा अपने घर के साथ-साथ समाज, गांव, मोहल्ला एवं जिले का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि मेहनत से ही हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। इसलिए महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाना अति आवश्यक है अभी भी अज्ञानता के अभाव में बहुत लोग अपने बेटी बेटो में भेद भाव करते है जो चिन्ता का विषय है इसके लिए लोगोें को अब जागरूक करना होगा कि अब वे बिना भेदभाव के अपने बेटियों को भी शिक्षित करके आगे बढ़ाये।
जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने कहा नारी के सम्मान से ही देश का गौरव बढेगा इन्होने कहा कि लोगो में जो बेटा और बेटी में असमानता की भावना है उस भावना को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा और यह बताना होगा कि बेटिया भी बेटो से किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। सिर्फ उन्हें बिना भेदभाव के उन्हें शिक्षित कर आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि जिले में बाल विवाह का प्रचलन है जों चिंता का विषय है इसलिए जनपदवासियों को यह भी संकल्प लेना होगा कि हम अपने बेटियों का बाल विवाह नही करेगे और बिना भेदभाव के शिक्षित करके उन्हे आगे बढ़ायेगे और बेटियों और महिलाओ का सम्मान करेगे। उन्होने बताया कि मिशन शक्ति अभियान जनपद के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है इसलिए लोग अब जागरूक हो तथा अपनी बेटियों को खूब पढ़ाये लिखाएं और आगे बढ़ाये और यह भी संकल्प ले कि हम अपनी बेटियों का बाल विवाह कदापि नही करेंगे। नारी आदि काल से ही पूजनीय रही है इस लिए हम सभी को भी हमेशा नारी का सम्मान करना चाहिए, इससे निश्चित ही हमारे घर के साथ-साथ हमारा गांव, समाज का विकास होगा।
पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने कहा कि पूरे जनपद में वृहद अभियान चलाकर महिला व बालिका अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा। महिलाओं एवं बालिकाओं को अपनी बात कहने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए सभी थानों में महिला हेल्पलाइन स्थापित होगी तथा रोमियों स्क्वायड तथा अन्य पुलिस कर्मी महिला अपराध नियंत्रण में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरुक करने के साथ ही विभाग एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि वे लाभान्वित होकर समाज में एक मिशाल कायम कर सकें और अपने तथा अपने परिवार के जीवन को बेहतर ढंग से बना सकें।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री जी के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम एवं उनके वक्तव्य का सजीव प्रसारण एलईडी वैन के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित जन सैलाब को दिखाया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी किरन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापित जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम समापन होने के उपरान्त मा0 मंत्री, मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी ने बालविवाह मुक्त हस्ताक्षर अभियान तथा नशामुक्त भारत अभियान में हस्ताक्षर बनाकर लोगो को अपनी बेटियो का बालविवाह न करने तथा नशा न करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी आर0पी0 चैधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी हौसला प्रसाद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय, महामंत्री दिवाकर शुक्ला, महामंत्री रणवीर सिंह, उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु उदय प्रताप नारायण सिंह, विनय कुमार उर्फ बिन्नू तिवारी, श्रवण पाण्डेय, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, डिप्टी आर0एम0ओ0 प्रज्ञा शर्मा, प्रोबेशन कार्यालय के क्रमशः महिला कल्याण अधिकारी सरिता मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, राजकुमार, संरक्षण अधिकारी मिथलेश सिंह, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी रामचन्द्र मौर्य सहित तमाम विभागो के अधिकारी/कर्मचारी, तथा काफी तादाद में बालिकाएं एवं महिलाएं उपस्थित रही।