सुप्रीम कोर्ट बोला, कंप्यूटर युग में हम हाई कोर्टो के कट, कापी, पेस्ट से परेशान
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि इस कंप्यूटर युग में वह हाई कोर्टो द्वारा किए जा रहे कट, कापी, पेस्ट के काम से परेशान है जो अपने आदेशों में अपने स्वतंत्र दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने यह टिप्पणी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की याचिका पर सुनवाई के दौरान की। यूपीएससी ने ओडिशा हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें उसने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के फैसले को बरकरार रखा था। कैट ने यूपीएससी से एक व्यक्ति को आइएएस कैडर प्रदान करने का मामला देखने के लिए कहा था।
शीर्ष अदालत ने हाई कोर्ट द्वारा निस्तारित याचिका बहाल करते हुए कहा कि न्यायाधिकरण के फैसले को कट, कापी और पेस्ट करने से सिर्फ पेजों की संख्या बढ़ती है, लेकिन अपील के मुख्य मुद्दे का जवाब नहीं मिलता। जस्टिस चंद्रचूड़ ने आगे कहा, ‘जब आदेशों की पुष्टि की जा रही है तो कारण भी दिया जाना चाहिए। इसमें अपना दिमाग लगाया जाना चाहिए।’