01 November, 2024 (Friday)

जागरूकता रैली निकाल की यातायात नियमों के पालन की अपील रासेयो के सप्तदिवसीय शिविर का चौथा दिन बाइक सवार हेल्मेट व कार सवार सीट बेल्ट का करें प्रयोग

(कुशीनगर)। दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत जंगल घोरठ में स्थित पारसनाथ महाविद्यालय जंगल घोरठ, कुबेरस्थान के तत्वावधान में आयोजित रासेयो के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन शिविरार्थियों ने यातायात जागरूकता अभियान रैली निकाली। स्वयंसेवकों ने सोरहवा शाहपुर माफी से शाहपुर उचकी पट्टी होते हुए कॉलेज तक रैली निकाल ग्रामीणों से यातायात नियमों का पालन करने जैसे हेलमेट लगाकर मोटर साइकिल चलाने, सीट बेल्ट बांधकर गाड़ी चलाने, सड़क के बांयी ओर चलने, ओवरटेक न करना आदि के प्रति जागरुक किया गया। अभय प्रताप सिंह ने कहा कि बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने के चलते देश में हर साल लाखों लोग अपनी जान गवां बैठते हैं। प्राचार्य डॉ विवेक कुमार चतुर्वेदी ने लोगों को यातायात के नियमों को अपनी आदत में शामिल करने को कहा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मु. रफीक अंसारी, नरसिंह प्रसाद, यशवंत कुमार, गोविंद कुमार, राजन जैसवाल, विनीता तिवारी, प्रीति मिश्रा, श्यामसुंदर पटेल तथा रितेश सिंह, प्रियंका यादव, सुहाना  कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *