01 November, 2024 (Friday)

तुर्कपट्टी पुलिस ने बरामद किया 19 राशि गोवंश, तस्कर फरार मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता वध के लिए बिहार ले जाए जा रहे थे पशु

(कुशीनगर )। डीआई/एसएसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तुर्कपट्टी पुलिस ने मंगलवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे फाजिलनगर कस्बा के समीप थानाक्षेत्र में एनएच पर गड़हिया मोड़ पर गाड़ाबंदी कर एक डीसीएम ट्रक से 19 राशि गोवंश बरामद किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक एसएचओ जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआई गण धर्मेंद्र कुमार, अवधेश सिंह, एचसीपीगण जयराम सिंह, अमरनाथ यादव, कांस्टेबिलगण विनोद यादव, वीरेंद्र खरवार, संदीप यादव की टीम गश्त पर थी कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि एनएच के रास्ते पशु तस्कर डीसीएम ट्रक पर लादकर वध के लिए गोवंशीय पशुओं को लेकर बिहार जा रहे हैं। पुलिस उक्त मोड़ पर गाड़ाबंदी कर इंतजार करने लगी। तभी उक्त संदिग्ध डीसीएम ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस की घेराबंदी देख चालक/तस्कर गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 16 बैल व 3 गाय सहित 19 गोवंश लगे मिले। पुलिस ने ट्रक व पशुओं को कब्जे में ले लिया। एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 59/21 धारा 3/5 ए, बी/ 8 गोवध अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *