एस.डी.एम. ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
कुशीनगर। जनपद के विकास खण्ड खड्डा के उपजिलाधिकारी खड्डा अरविन्द कुमार ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण आप को बतादें कि 11 माह बाद प्राथमिक विद्यालय खुलने पर विकास खण्ड खड्डा के अन्तर्गत सोहरौना, सारंग छपरा, सिसवा गोपाल व मदनपुर सुकरौली के प्राथमिक विद्यालयों का एसडीएम खड्डा द्वारा औचक निरिक्षण किया गया इस दौरान प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों व छात्र/ छात्राओं की उपस्थिति के साथ बच्चों का आई क्यू टेस्ट (मानसिक प्रतिभा) लिया जिसके तहत उन्होंने कोरोना गाइड लाइन का भी विशेष ध्यान दिया इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना जरुरी है। जबकि छात्र/ छात्रों की बीच की दूरी बनी रहे व सेनेटाइजर, मास्क आदि का भी प्रयोग हो वहीं शिक्षकगण छात्रों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें कोरोना काल के दौरान बन्द हो चुके विद्यालयों द्वारा छात्र/ छात्राओं का पठन पाठन प्रभावित हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में गति प्रदान करें इस दौरान अध्यापक दिपक सिंह, अरविन्द्र कुमार, राजेश पाण्डेय, किशोरी शर्मा, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार, धनंजय सिंह आदि लोग मौजूद थे।