आयुक्त ने संपूर्ण समाधान दिवस इकौना का किया आकस्मिक निरीक्षण
श्रावस्ती । आयुक्त, देवीपाटन मंडल गोण्डा श्री एस बी एस रंगाराव ने आज मंडल के जनपद श्रावस्ती के तहसील इकौना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस पर आए शिकायतकर्ताओं द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत प्रोटोकाल का अनुपालन किए जाने की स्थिति का अवलोकन किया तथा काउंटर पर लोगों द्वारा प्राप्त की जा रही रसीद के संबंध में भी पूछताछ की गई।
आयुक्त ने शिकायत कर्ताओं की शिकायतें भी सुनी तथा उनकी शिकायतों का जांच कर गुणवत्तापूर्ण के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से त्वरित निस्तारण करें।
आयुक्त के समक्ष चक मार्ग चालू कराने, आवास व पेंशन दिलाए जाने, अवैध ढंग से विद्युत बिल आने, पारिवारिक लाभ योजना का पैसा हड़प लेने, मजदूरी न मिलने तथा राशन कार्ड से नाम काट देने आदि से संबंधित शिकायतें की गई, जिस पर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से जांच कर नियमानुसार तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आयुक्त के समक्ष ग्राम गोविंदपुर की मालकिन देवी द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की गई, जिस पर आयुक्त ने उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाने के निर्देश दिए।
थाना गिलौला के अंतर्गत रामपुर पेड़ा क्षेत्र की छेड़खानी के मामले में एफआईआर न होने की शिकायत के एक मामले में आयुक्त ने थाना अध्यक्ष गिलौला से पूछताछ की तथा निर्देशित किया कि इस मामले में वे तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। ग्राम खर्च वीरान की मीरा देवी द्वारा यह शिकायत की गई उनके पारिवारिक लाभ का पैसा सुनील कुमार ने उनसे अंगूठा लगवा कर पैसा निकाल लिया और वापस दे नहीं रहा है। इस पर आयुक्त ने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि वह आज ही पैसा दिलवा कर उन्हें शाम तक अवगत कराएं।
आयुक्त के समक्ष श्रमिक विनोद कुमार, बाबू राम तथा रक्षा राम द्वारा यह शिकायत की गई कि उनके द्वारा बीआरसी केंद्र इकौना व गिलौला की रंगाई – पुताई का कार्य किया गया, किंतु उससे संबंधित मजदूरी अभी तक नहीं दी जा रही है। इस पर आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाते हुए सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह तत्काल पैसा दिलवाए तथा यह सुनिश्चित करें कि कोविड-19 के समय का मजदूरों का कहीं भी पैसा बकाया न रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान 24 घंटे के भीतर अवश्य कर दिया जाये। शहरूनिशा पत्नी अली हुसैन द्वारा शिकायत की गई कि उन्हें राशन कार्ड पर गत माह राशन मिला था किंतु इस माह उन्हें नहीं प्राप्त हुआ है, इस पर पूर्ति निरीक्षक से मामले की जांच करा कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
आयुक्त को इकौना के संपूर्ण समाधान दिवस से संबंधित 45 मामले लंबित मिले, जिस में सर्वाधिक 11 मामले खंड विकास अधिकारी इकौना के थे। इसी प्रकार तहसीलदार इकौना के पास 6, पूर्ति निरीक्षक इकौना के पास 5 तथा अन्य अधिकारियों के पास एक से लेकर 4 मामले लंबित थे। इस पर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे लंबित मामलों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप निदेशक सूचना देवीपाटन मण्डल गोण्डा डॉक्टर राजेन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी श्रावस्ती योगानंद पांडे, उप जिलाधिकारी इकौना राजेश कुमार मिश्र तथा तहसीलदार इकौना सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।