जिलाधिकारी ने राजकीय पुस्तकालय का लिया जायजा पुस्तकालय में तैनात लिपिक मिले नदारद
श्रावस्ती। भिनगा – बहराइच रोड पर कलेक्ट्रेट के सामने स्थित माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पुस्तकालय का जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने औचक निरीक्षण किया, इस दौरान पुस्तकालय में तैनात लिपिक धर्मपाल नदारद मिले। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया, और जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि पटरी से उतरी पुस्तकालय के संचालन की व्यवस्था बेहतर बनाया जाय और यहां पे मौजूद पुस्तकों को सूचीबद्ध करने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं सम्बन्धी पुस्तकें, ज्ञान वर्धक आदि पुस्तकों की व्यवस्था के लिए भी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि पुस्तकालय के संचालन का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय ताकि पाठक गण पुस्तकालय मंे आकर ज्ञान अर्जित कर सके। जिलाधिकारी ने कहा कि यह जनपद शिक्षा के क्षेत्र में अन्तिम पायदान पर है जो चिन्ता का विषय है। इसलिए उन्होंने जनपद वासियों से अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षित करने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि बेटों के साथ-साथ बिना भेद भाव के वे अपनी बेटियों को भी शिक्षित करें, और शिक्षित कर उन्हें आगे बढावें ताकि वे पढ लिख कर अपने जिले का नाम रोशन कर सके और इससे निश्चित ही जिले में गिरी शिक्षा के प्रतिशत दर में गुणात्मक सुधार आयेगा और जनपद का चहुंमुखी विकास होगा।