जिलाधिकारी ने टीकाकरण करा चुके कई फ्रंट लाइन वर्करों का जाना कुशलक्षेम
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने क्रमशः संयुक्त जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिहरपुररानी, सहित अन्य टीकाकरण स्थलों पर पहुँचकर फ्रंट लाईन वर्करों को लगाये जा रहे टीके का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने टीकाकरण करा चुके कई फ्रंट लाईन वर्करों/पुलिसकर्मियों से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान टीकाकरण करा चुके पुलिस कर्मियों ने बताया कि टीकाकरण कराने से कोई प्रतिकूल प्रभाव नही है, वह बिल्कुल स्वस्थ्य हैं। उन्हे किसी भी प्रकार की दिक्कत नही है। ज्ञातब्य हो कि गुरूवार से जिले में क्रमशः संयुक्त जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिहरपुररानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिनगा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिलौला में फ्रंट लाईन वर्करो का टीकाकरण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागांे के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 वैक्सीन लगने की जैसे ही बारी आती है वह तत्काल लगवाये, इसे लगवाने से कोई प्रतिकूल प्रभाव नही पड़ता है।
संयुक्त जिला अस्पताल में जायजा लेने के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 जेता सिंह व चिकित्साधिकारी एन0एन0 पाण्डेय सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी/चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मी उपस्थित रहे।