CBSE Board Exam 2021: दो प्री बोर्ड के साथ ही अतिरिक्त प्रैक्टिकल एग्जाम कराएंगे स्कूल, जानें क्या है अपडेट
सत्र 2020-21 में घर में रहकर पढ़ाई करने वाले बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए स्कूलों में विशेष तैयारी चल रही है। पठन-पाठन के लिए बोर्ड परीक्षा के पहले बचे समय में छात्र-छात्राओं की तैयारी में हर कमी को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। प्री-बोर्ड दो से तीन बार लेने के साथ ही अब प्रैक्टिकल की अतिरिक्त तैयारी भी कराने की कोशिश की जा रही है। स्कूल बोर्ड परीक्षार्थियों को प्रैक्टिकल एग्जाम का रिहर्सल कराएंगे। इसमें बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा की तर्ज पर ही लैब को सुव्यवस्थित करते हुए उसमें बैच बनाकर छात्रों को प्रैक्टिकल में शामिल कराया जाएगा। जिससे एक मार्च से शुरू हो रहे प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बेहतर तैयारी हो सकेगी।
स्कूलों में कराए जा रहे प्रैक्टिकल
कक्षा नौवीं से 12वीं की पढ़ाई स्कूल में शुरू होने के बाद स्कूलों में कम-कम छात्रों के बैच में प्रैक्टिकल भी कराए जा रहे हैं। कम सिलेबस में शामिल प्रैक्टिकल के बिंदुओं को ही पहले अभ्यास कराया जा रहा है जिससे छात्रों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी हो सके। स्कूलों में आनलाइन क्लास में सिलेबस पूरा कराने के बाद परीक्षार्थियों को स्कूल में पढ़ाने और प्रैक्टिकल कराने के लिए ही प्राथमिकता से बुलाया जा रहा है। लाकडाउन के दौरान बहुत से छात्रों ने आनलाइन वर्चुअल प्रैक्टिकल भी किए थे जिसमें स्कूल ने मदद भी की थी। उसी तर्ज पर कुछ स्कूलों से शिक्षकों ने लैब में प्रैक्टिकल कर आनलाइन क्लास और उसका वीडियो भेजकर छात्रों को अभ्यास कराया।
-प्रैक्टिकल के लिए स्कूल लैब बोर्ड मानकों के अनुरूप तैयार कर लें और छात्रों का बैच बनाएं।
-मुख्य प्रैक्टिकल परीक्षा के पूर्व छात्रों को जरूरत के अनुसार प्रैक्टिकल अभ्यास कराएं। उनके प्रोजेक्ट, वर्किंग माडल, प्रैक्टिकल फाइल आदि भी तैयार कराएं।
-स्कूल यह भी सुनिश्चित कर लें कि लैब में प्रैक्टिकल से संबंधित हर उपकरण और सामग्री उपलब्ध हों और छात्रों की जरूरत के अनुरूप हों।
-बोर्ड नियमों में निर्धारित प्रैक्टिकल के समय का भी ध्यान रखें जिससे निर्धारित समय में प्रैक्टिकल का अभ्यास कराया जा सके।
-प्रयोगात्मक परीक्षा के सभी विषयों के मौखिक प्रश्न शिक्षक स्वयं तैयार करें और अभ्यास कराने के साथ जरूरी टिप्स भी दें।
-अंग्रेजी विषय के एएसएल की भी छात्रों की भलीभांति तैयारी कराएं।
-पांचवें व छठें वैकल्पिक विषयों के प्रैक्टिकल, जैसे पेंटिंग, फिजिकल एजुकेशन, होमसाइंस, वोकल म्यूजिक, आइपी, सीएस आदि की भी छात्रों को तैयारी कराएं।
इनका कहना है…
-शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजर के साथ छात्रों को प्रैक्टिकल एग्जाम का रिहर्सल कराना बेहद जरूरी हैं। हम अपने स्कूल में फरवरी के अंतिम सप्ताह में रिहर्सल कराएंगे। नियमों का अनुपालन करते हुए हर स्कूल इस तरह की व्यवस्था कर सकते हैं जिससे छात्रों को प्रैक्अिकल एग्जाम में कोई परेशानी न हो।
-सुधांशु शेखर, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई