एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर में गुड़ आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए दो सीएफसी बनेंगे। 5.1 करोड़ रुपये से गुड़ के लिए ठोस/पाउडर प्लांट लगाया जाएगा। साथ ही जैविक किसान ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर द्वारा भी सीएफसी की स्थापना की जाएगी। इसी तरह सिद्धार्थनगर में कालानमक चावल के लिए 6.96 करोड़ रुपये से सीएफसी बनेगा। इससे चावल उत्पादक किसानों को काला नमक चावल की प्रोसेसिंग, वैक्यूम पैकिंग व तापमान नियंत्रण वेयरहाउस की सुविधा मिलेगी।