22 November, 2024 (Friday)

आज दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की होगी शुरूआत फ्रंट लाइन वर्कर को किया जाएगा प्रतिरक्षित सीएमओ ने भी लगवाया कोरोना का टीका

महोबा। कोरोना से बचाव के लिए 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण के पहले चरण का अंतिम दौर में 306 हेल्थ केयर वर्कर्स ने टीकाकरण करवाया। पहले चरण में 2656 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य था। जिसके सापेक्ष 1903 कर्मियों ने टीका लगवाया है। शुक्रवार (5 फरवरी) को दूसरे चरण की शुरूआत होगी। जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रतिरक्षित किया जाएगा। जिला अस्पताल में सीएमओ ने खुद भी टीकाकरण करवाया।
पहले चरण के अब तक हुए चारों दौर की तर्ज पर बृहस्पतिवार को पांचवें दौर में भी चिकित्साकर्मियों का टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एमके सिन्हा का कहना है कि अब तक जिले में अब तक 1903 चिकित्सा कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जा चुका है। बृहस्पतिवार केा जिले में तीन स्थानों पर 5 सत्रों में टीकाकरण किया गया। 462 कर्मियों का वैक्सीनेशन होना था। महोबा में 174, पनवाड़ी में 200 व चरखारी में 88 को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य था। दोपहर एक बजे तक 359 पुरूष व 47 महिलाओं के टीके लग चुके थे। सीएमओ ने केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण करवाने की अपील की है। कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इससे घबराने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से दूसरे चरण शुरू होगा। इसमें फ्रंटलाइन वर्कर जैसे राजस्व कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी इत्यादि को शामिल किया गया है। सीएमओ ने कहा कि 16 जनवरी से अब तक जो भी स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण से छूट गए हैं वह भी पांच फरवरी को टीकाकरण करवा सकते हैं। इसके बाद भी पहला चरण के छूटे हुए कर्मियों को प्रतिरक्षित करने के लिए मापअप राउंड चलाया जाएगा। जिसकी रणनीति अभी तैयार नहीं की गई है। उनका कहना है कि टीकाकरण के लिए सभी सत्रों पर वैक्सीन पहुंचा दी गई है। वैक्सीन पूरी सुरक्षा में पहुंचाई गई है। इस्तेमाल होने तक वैक्सीन की कोल्ड चेन मेंटेन रहेगी।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *