India Coronavirus Updates: देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 12,899 मामले, एक्टिव केस घटे
India Coronavirus Updates, देश में कोरोना महामारी की स्थिति मे दिन प्रतिदिन सुधार हो रहा है। एक तरफ देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 97 फीसद को पार कर गई है तो दूसरी ओर सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 12,899 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 107 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 1 करोड़ 7 लाख 90 हजार 183 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 4 लाख 80 हजार 455 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना के सक्रिय मामले देश में सिर्फ 1 लाख 55 हजार 25 ही बचे हैं। भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 54 हजार 73 हो गया है।
सक्रिय मामलों में कमी
देश में अब तक 44 लाख से अधिक टीकाकरण
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 44 लाख 49 हजार 552 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से बीते 24 घंटों में 3 लाख 10 हजार 604 लोगों को टीका लगाया गया है।