जिला मजिस्ट्रेट ने पंचायत उद्योग केंद्र श्रीनगर का किया निरीक्षण
महोबा। जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने पंचायत उद्योग केंद्र श्रीनगर का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने पंचायत उद्योग केंद्र में सेनेटरी नैपकिन व फिनायल आदि निर्माण कार्य पिछले लगभग दो साल से बन्द पाए जाने पर नाराजगी जताई और उद्योग केंद्र के प्रभारी आलोक द्विवेदी को कड़े निर्देश दिए कि केंद्र का जैम पोर्टल पर दो दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन कर संचालित कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि जो महिलाएं यहां पर पहले से कार्य कर रही थीं, उनका स्वयं सहायता समूह तत्काल गठित कर उनके खाते में रिवोल्विंग फंड उपलब्ध करायें ताकि केंद्र में उत्पादन कार्य शुरू किया जा सके।यह भी कहा कि जैम पोर्टल पर केंद्र का रजिस्ट्रेशन होने से यहां पर निर्मित उत्पादों की सरकारी सप्लाई संभव हो सकेगी।उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र को संचालित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें तथा पूर्व से निर्मित माल की सप्लाई स्वयं सहायता समूह के जरिए गांव-गांव में वितरण कर सुनिश्चित करायी जाए।उन्होंने कहा कि इस केंद्र को अचार व पापड़ तथा सिलाई-कढ़ाई आदि के कार्य से भी जोड़ा जाए ताकि इसका विस्तार हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोग रोजगार पा सकें।
इस दौरान डीएम ने श्यामा प्रसाद रूर्बन मिशन के अंतर्गत 18 लाख रुपये की लागत से ग्राम बिलरही में निर्माणाधीन बहुउद्देश्यीय सभागार का निरीक्षण किया।मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के जेई मनीष कुमार को सख्त निर्देश दिए कि निर्धारित बजट से ही 10*10 का एक अतिरिक्त कमरा तैयार किया जाए और निर्माण कार्य में समय और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।