24 November, 2024 (Sunday)

Republic Day Parade: इस बार सिर्फ 100 छात्रों को प्रधानमंत्री के बॉक्स से परेड देखने का मिलेगा मौका

स्कूल और कॉलेज के कम से कम 100 मेधावी छात्रों को मंगलवार को प्रधानमंत्री के बॉक्स से गणतंत्र दिवस परेड देखने का मौका मिलेगा। छात्रों को परेड के बाद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ बातचीत करने का भी मौका मिलेगा। शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, यह जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि देशभर के मेधावी छात्रों को प्रधानमंत्री के बॉक्स से गणतंत्र दिवस परेड देखने का मौका मिलेगा।

उन्हें शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मिलने और बातचीत करने का भी मौका मिलेगा।मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, इसके लिए 100 छात्रों को चुना गया है। इनमें से 50 स्कूलों से और 50 उच्च शिक्षा संस्थानों से हैं। पिछले साल देशभर के सीबीएसई और विश्वविद्यालयों के कुल 105 टॉपरों को प्रधानमंत्री बॉक्स से गणतंत्र दिवस परेड देखने का मौका मिला था।

अधिकारी ने शुक्रवार को कहा था कि कोरोना सुरक्षा मानदंडों के कारण इस बार दर्शकों की संख्या कम रहेगी। कोरोना संबंधी नियमों के चलते इस वर्ष गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वालों की संख्या कम करके मात्र 401 कर दी गई है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *