बालिका दिवस/उ0प्र0 दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी बैठक
श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभाकक्ष में आगामी 24 जनवरी 2021 को बालिका दिवस/उ0प्र0 दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि बालिका दिवस/उ0प्र0 दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल सभागार में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। विभिन्न विभागो द्वारा स्टाल लगाकर अपनी विभागीय योजनाओ का प्रचार प्रसार किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार सहित अन्य विभागीय अधिकारियो को अपना स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओ का प्रचार प्रसार किये जाने निर्देश दिया है।
कार्यक्रम को व्यवस्थित पूर्ण ढंग से सम्पादन कराने के लिये मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहन त्रिपाठी को उक्त दोनो कार्यक्रमो का नोडल अधिकारी बनाया है तथा जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ को सहयोग हेतु सह नोडल अधिकारी बनाया गया है। वही जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक जिला सूचना अधिकारी व जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा को आपस में सामंजस्य बनाकर कार्यक्रम को व्यवस्था पूर्ण ढंग से सम्पादन कराने का निर्देश दिया गया इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने बालिका दिवस/उ0प्र0 दिवस के अवसर पर जिले की प्रतिभावान बालिकाओ एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियो को भी सम्मानित करने हेतु कार्यवाही का निर्देश दिया हैं।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी ऐ0पी0 यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रपाल, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ एवं बेसिक शिक्षा के जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय उपस्थित रहे।