01 November, 2024 (Friday)

वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरुरी जिलाधिकारी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का गुरूवार को हुआ शुभारम्भ

श्रावस्ती।  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडीओ क्रांफेसिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया तथा कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 के माध्यम से अधिकारियों को यातायात नियम पालन करने की शपथ दिलायी तथा परिवहन विभाग की 55.70 करोड की विभिन्न कार्य परियोजनाओं को शिलान्यास/लोकार्पण भी वर्चुअल बटन दबाकर उन्होने किया। सडक सुरक्षा माह का यह अभियान गुरूवार 21 जनवरी  से प्रारम्भ होकर 20 फरवरी तक संचालित होगा। सुरक्षित यात्रा, सुरक्षित जीवन के प्रति जन जागरुकता एवं अन्र्तविभागीय समन्वय पर विशेष बल दिया। उन्होने कहा कि इसके द्वारा ही सडक दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकेगा। उन्होने सभी जुडे विभागों को आपसी समन्वय के साथ इस अभियान को सफल बनाये जाने की अपेक्षा की। उन्होने यह भी कहा कि जिलाधिकारी इस अभियान के नोडल अधिकारी है। वे इसका नियमित अनुश्रवण कर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें।
एन0आई0सी0 में मा0 मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम समाप्त होने के उपरान्त, जिलाधिकारी टी0के0 शिबु  एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्या ने जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा रैली की अगुवायी करते हुए पटेल चैक दहाना से चलकर ईदगाह तिराहा होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिनगा तक पैदल चलकर लोगों को रैली के माध्यम से जागरूक किया।
जिलाधिकारी ने यातायात नियमों का पालन किये जाने तथा इसके प्रति सभी को जागरुक रहने की जरुरत पर बल देते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन न चलाने दें, मोटर साईकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट एवं चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें। उन्होने कहा कि नशे की हालत में एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाये तथा तेजगति से वाहन न चलाये और स्टंट आदि बिलकुल न करें। उन्होने जुडे सभी विभागो को आपसी समन्वय के साथ कार्य किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने यह भी कहा कि इस अभियान में जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसे पूरी निष्ठा से पालन करते हुए इसे सफल बनाये।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग के साथ पुलिस, लोक निर्माण, समस्त निर्माण एजेंसी, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों, नगरीय निकायों एवं ब्लाक स्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रति कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अजय आर्या ने कहा कि जागरुकता एवं यातायात नियमों की जानकारी ही दुर्घटनाओं से बचाव मे अहम भूमिका होती है, इसलिये नियमो को जाने व उसका पालन अवश्य करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय , अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दुबे , उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी आर पी चैधरी, क्षेत्राधिकारी हौसला प्रसाद, ए0आर0टी0ओ0, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, बी0एस0ए कमलेश कुमार , डीआईओएस चन्द्रपाल, एआई जी स्टाम्प पीएन सिंह जिलापूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी जिला पंचायत राज अधिकारी किरन जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रज्ञा शर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चमन सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत आर एस मौर्य, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका अवधेश भारती, पुलिस विभाग स्थानीय अभिसूचना ईकाई के निरीक्षक राकेश चन्द्र, यातायात प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी/कर्मचारी  एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, अध्यापक गण आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *