24 November, 2024 (Sunday)

जनपद के विभिन्न कार्यालयों एवं कार्यो का नोडल अधिकारी द्बारा किया गया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर  ( स्वरूप संवाददाता)  जनपद के विभिन्न कार्यालयों एवं निर्माण कार्यो  का नोडल अधिकारी/आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती अनिल कुमार सागर एवं जिलाधिकारी  दीपक मीणा द्वारा सीएनडीएस द्वारा कराए जा रहे राजकीय डिग्री कॉलेज तिगोड़़वा विकास खण्ड मिठवल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
 नोडल अधिकारी/आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती ने प्रोजेक्ट मैनेजर को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया और चल रहे निर्माण कार्य को देखा भी गया इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली का निरीक्षण किया गया।
ओपीडी रजिस्टर, नेत्र परीक्षण कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, जे0ई0/ए0ई0एस वार्ड, लेबर रूम, टेलीमेडिसिन कक्ष, एक्स-रे कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया।
अस्पताल परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई न पाए जाने पर एम.ओ.आई.सी. को साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। नेत्र परीक्षण कक्ष में निःशुल्क चश्मा वितरण एवं डिमांड के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को टी0बी0 रोगियों की जांच को बढ़ाए जाने के साथ प्रतिदिन ओपीडी की संख्या भी बढ़ाने एवं गोल्डन कार्ड बनवाने तथा लाभार्थियों को उसका लाभ दिलाए जाने का निर्देश दिया गया। टेलीमेडिसिन कक्ष में दवाइयों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई एवं डाक्टरों को बाहर की दवा न लिखने का निर्देश दिया गया।
उसके बाद  विकासखंड मिठवल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी/आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती ने सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) भवन, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कार्यालय एवं निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष एवं बाल क्रीड़ा स्थल को देखा गया। नोडल अधिकारी/आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती द्वारा गार्ड फाइल, जीपीएफ पासबुक, राज्य वित्त आयोग, मनरेगा से संबंधित पत्रावली का अवलोकन भी किया गया।
इसके बाद आयुक्त द्वारा तहसील बांसी के अंतर्गत आसरा योजना के निर्मित आवास का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी/आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती  अनिल कुमार सागर द्वारा प्लास्टर का सैंपल लैब में भेजने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान उपर्युक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी बंासी, जिला विकास अधिकारी, व अन्य उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *