24 November, 2024 (Sunday)

सड़क सुरक्षा माह शुरू, 30 वाहनों का हुआ चालान सदर विधायक श्यामधनी राही ने जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

(सिद्धार्थनगर )। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक श्यामधनी राही ने किया। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए शपथ दिलाया गया।
18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक मनाया जाने वाला सड़क सुरक्षा माह में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस को यातायात से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रथम दिन वाहन चालकों से अपील की गई कि वाहन संयम से चलायें, तथा असुरक्षित ओवरटेकिंग कदापि न करें। कार्यक्रम के बाद विधायक श्यामधनी राही ने सड़क सुरक्षा जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एआरटीओ प्रशासन आशुतोष कुमार शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन प्रवेश कुमार सरोज, संभागीय निरीक्षक सुशील कुमार, यात्रीकर अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, वरिष्ठ सहायक अजय सिंह, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, हेमन्त कुमार, अरविन्द कुमार वर्मा, मिन्हाजुल होदा, रघुवर यादव तथा कार्यालय व प्रवर्तन स्टाफ उपस्थित रहे। एआरटीओ प्रवर्तन एवं यात्रीकर अधिकारी द्वारा यातायात विभाग के सहयोग से 30 वाहनों को सीटबेल्ट, हेलमेट, प्रदूषण, रिफलेक्टर व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में चालान की कार्यवाही की गयी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *