सत्यापन में शत्रु संपत्ति का खुलासा,पक्ष रखने के लिए 27 तक मौका डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम जमोतिया के राजस्व ग्राम कुसमी का मामला
(सिद्धार्थनगर )। तहसील अंतर्गत राजस्व ग्राम जमौतिया के ग्राम सभा कुसुम्ही में वरासत अभियान के दौरान लेखपालों द्वारा की जा रही राजस्व समिति की बैठक में 31 लोगों की 1.797 हेक्टेयर अर्थात 4.5 एकड़ भूमि ऐसी पाई गई है, जो सन 1954 मंे भारत देश छोड़कर पाकिस्तान में बस गए हैं। भारत में ऐसी समस्त संपत्ति शत्रु संपत्ति के अंतर्गत आती है। जिसमें अली हैदर पुत्र मेहंदी हसन के नाम से 2 एकड़ तन्हा भूमि है, इसके साथ अन्य खातेदार नौसाहुसैन पुत्र यार अली, हकीम अली, असगर अली, अशफाक हुसैन, अमीर हैदर, कर्रार हुसैन, मालिक अली सहित 31 लोग भारत देश छोड़कर पाकिस्तान बस गए हैं। शत्रु संपत्ति के संबंध में गुरुवार को एसडीएम त्रिभुवन कुमार द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया।एसडीएम ने बताया कि मामले में विस्तृत जांच के उपरांत जिलाधिकारी को अंतिम रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। इसके लिए 27 जनवरी तक सभी को अपना पक्ष रखने हेतु समय दिया गया है। इस प्रकार शत्रु संपत्ति घोषित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिलाधिकारी को भी वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।