25 November, 2024 (Monday)

PM मोदी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच दिसंबर में होगी वार्ता; वर्चुअल होगी मुलाकात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) और बांग्लादेश(Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना(Sheikh Hasina) के बीच दिसंबर में वार्ता होगी। समाचार एजेंसी एएनआइ ने बांग्लादेशी मीडिया के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन (AK Abdul Momen) के हवाले से दिए गए बयान की जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन (AK Abdul Momen) ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच दिसंबर के मध्य में यह वार्ता होगी। उनके मुताबिक यह एक वर्चुअल मुलाकात होगी। विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन (AK Abdul Momen) ने कहा है कि दोनों के बीच 16 या 17 दिसंबर को यह वार्ता हो सकती है।

उन्होंने कहा कि हम चर्चा के बाद में तारीख की घोषणा करेंगे। बांग्लादेश ने 26 मार्च 2021 को अपने स्वतंत्रता स्वर्ण जयंती समारोह में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा कि हम एक साथ यह दिन मनाना चाहते हैं। भारत ने आमंत्रण को अस्थायी रूप से स्वीकार कर लिया है।

भारत-बांग्लादेश के बीच हवाई सेवा बहाल

बांग्लादेशियों के लिए ऑनलाइन वीज़ा आवेदन सेवाओं को फिर से खोलने के बाद, भारत ने कोरोनोवायरस महामारी के बीच एक द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्था के तहत 28 अक्टूबर से दोनों देशों को जोड़ने वाली उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया है। भारत ने लगभग आठ महीने पहले जब कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने लगा तो उन्होंनें उड़ानों को निलंबित कर दिया था।

ढाका में भारतीय उच्चायोग ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि यह उड़ानें ढाका को पांच भारतीय शहरों को जोड़ेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAB) के अध्यक्ष एयर वाइस मार्शल एम मफीदुर रहमान ने रविवार को कहा कि शुरुआत में दोनों देशों के लगभग 5,000 यात्री प्रत्येक सप्ताह उड़ान भरेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रियों को तीसरे देश के लिए उड़ान भरने की कोई सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को उड़ान भरने से पहले कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *