जनपदीय पुलिस ने ‘मार्निंग वॉक’ कर जाना जनपदवासियों का हाल
महोबा। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव की पहल पर जनपद में संचालित किये जा रहे *गुड मार्निंग महोबा* कार्यक्रम के तहत जनपदीय पुलिस ने `गुड मॉर्निग महोबा` कहकर लोगों का अभिवादन किया और क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कर रहे बड़े/बुजुर्ग/महिलाऐं/बच्चो से बात की व उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया । समस्त थानों की गुड मार्निंग टीमों द्वारा छात्र/छात्राओं से मार्निंग वाक के दौरान उनकी पढ़ाई/परीक्षाओं की तैयारियों के बारे में भी वार्ता की गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । साथ ही महिलाओं को सुरक्षा का अहसास कराया गया । इस पहल से जनपदवासियों एवं पुलिसकर्मियों के मध्य संवाद हो रहा है, जिससे महोबा पुलिस की छवि ‘मित्र पुलिस’ के रूप में उभर रही है । ‘गुड मॉर्निंग महोबा’ कार्यक्रम पुलिस और नागरिकों के बीच संवाद की कमी को भी दूर कर रहा है ।