23 November, 2024 (Saturday)

थाना दिवस में आये सभी फरियादियों की शिकायतों को सुने-जिलाधिकारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चैकीदारो को बांटे कम्बल

श्रावस्ती।  शासन के मंशा के अनुरूप जो भी अधिकारी कर्मचारी शिकायतों के निस्तारण में फर्जी रिपोर्टिग करेगें उनको अब बख्सा नही जायेगा। फरियादियो के मोबाइल पर बात करने पर अगर निस्तारण फर्जी पाया गया तो निश्चित ही सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों से जवाब तलब के साथ ही निलम्बन की कार्यवायी होगी।
उक्त निर्देश थाना मल्हीपुर में आयोजित समाधान दिवस/थाना दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी टी0के0शिबु ने दिया। उन्होने कहा कि लेखपाल एवं ग्राम पंचायत अधिकारी गांव के विकास की मुख्य धुरी हैं और गांव में जिला प्रशासन का प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए उनका दायित्व बनता है कि गांव में हो रही गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखें यदि कंही भी उन्हे किसी भी प्रकार की गतिविधियां मिलती है तो तत्काल वे उच्चाधिकारियों को अवगत करायें ताकि उनके विरूद्ध कार्यवायी की जा सके।

जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस/थाना दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण मौके पर जाकर किया जाये। राजस्व निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रो में टीम बनाकर थाना दिवसो में प्राप्त शिकायतो का निस्तारण पुलिस के सहयोग से करें और इसमें कोई लापरवाही न बरती जाये। उन्होने सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया कि सरकारी जमीनों में किसी भी प्रकार का कब्जा न किया जाए यदि किसी भी क्षेत्र में इस प्रकार की शिकायत मिली तो सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल/राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवायी सुनिश्चित की जायेगी।

इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्या  ने थाना प्रभारियो को निर्देश दिया कि थाना दिवसो में प्राप्त शिकायतो का निस्तारण राजस्व कर्मचारियों के साथ मिलकर प्राथमिकता के आधार पर करें। फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिया। उन्होने थानाध्यक्षगणो को निर्देश दिया कि अपने- अपने क्षेत्रो में पैनी नजर रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरस्त रखा जाए। उन्होने कहा कि सभी छोटी/बडी शिकायतों का निस्तारण करें किसी भी फरियादी को निराश होकर न लौटना पड़े।
समाधान दिवस/थाना दिवस मे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चैकीदारो को कम्बल बंाटकर उन्हे और बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वहीं थाना

 प्रभारी निरीक्षक थाना मल्हीपुर दद्दन सिंह ने कहा कि गांव की महत्वपूर्ण कड़ी चौकेदार हैं। आगामी पंचायत चुनाव नजदीक हैं सभी लोग अपने-अपने गांव में किसी प्रकार का कोई विवाद है तो सूचना दें जिससे समय रहते उसका निदान किया जा सके साथ ही कहा कि चौकीदार प्रत्येक माह में चार बार थाने पर उपस्थित होंगे, अच्छा कार्य करने वाले को पुरष्कृत भी किया जाएगा।   समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी जमुनहा जे0पी0चैहान  , थानाध्यक्ष ददन सिंह, राजस्व निरीक्षकगण, लेखपालगण सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *