22 November, 2024 (Friday)

विभिन्न योजनाओं की प्रगति की ग्रेडिंग में सुधार लाएं अधिकारी- डीएम

महोबा ,विकास भवन सभागार में जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की बिंदुवार गहन समीक्षा की।
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली विकास परक योजनाओं में तेजी से प्रगति लाएं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक योजना की ग्रेडिंग की जा रही है अतः सभी अधिकारी तेजी से कार्य कराएं।कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकासपरक कार्यक्रमों, जनकल्याणकारी योजनाओं, लाभार्थीपरक कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।कार्यदायी संस्थाओं पर शिथिल नियंत्रण रखने वाले अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जाय।
डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों में गुणवत्ता पर किसी भी स्तर पर कोई समझौता न किया जाए एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर विकास कार्य पूर्ण किए जाएं तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को समयबद्ध तरीके से मूर्तरूप प्रदान दिया जाए।समीक्षा में उन्होंने पाया कि 9708 किसान अभी भी ऐसे जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित हैं।उप निदेशक कृषि यह कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएं अन्यथा लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाही करें।उन्होंने चरखारी और कबरई बीडीओ द्वारा खराब सड़कों की रिपोर्ट उपलब्ध न कराने को लेकर रोष जताया, कहा कि तत्काल रिपोर्ट प्रेषित करें।उन्होंने डीएसओ एसपी शाक्य को निर्देश दिया कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों के राशन कार्ड काटे गए हैं उनकी सूची ग्राम पंचायत में लगाएं, इसका सत्यापन किया जाएगा।उन्होंने विद्युत के बकायेदार विभागों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द विद्युत देयकों का भुगतान करायें।उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में जिले में पौधारोपण कराने हेतु 5429905 का लक्ष्य दिया गया है।उन्होंने सभी विभागों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पौधारोपण कराने में खाना पूर्ति न करें, बल्कि पहले से ही उपयुक्त जगह का चयन कर लें, ताकि सभी पौधे जीवित रहें।यह भी कहा कि जिले के किसान बन्धुओं को ज्यादा से ज्यादा पौधे उपलब्ध कराएं।उन्होंने कहा कि जो भी सरकार की योजनाओं के लाभार्थी हैं उन्हें विशेष रूप से पौधे लगाने का लक्ष्य दिया जाए।
अंत में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे, अन्यथा कार्रवाही होगी।
इस मौके पर सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, डीएफओ नरेंद्र सिंह, डीडीओ आरएस गौतम, सीवीओ डॉ राकेश कुमार, पीडी डीएन पांडेय, उप निदेशक कृषि जी राम, डीपीआरओ संतोष कुमार, उपायुक्त उद्योग विमल द्विवेदी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी अशोक कुमार, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *