डीएम ने समाज कल्याण कार्यालय का किया निरीक्षण
एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने शुक्रवार को शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी एटा का औचक निरीक्षण किया। डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान तैनात कुल ०५ कर्मचारियों में से एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला। उन्होंने इस दौरान अनुपस्थित कर्मचारी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर आगामी समय से नियमित रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
डीएम ने कार्यालय कक्षों के निरीक्षण में पाया कि कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव ठीक नहीं था, फाइलें अस्त व्यस्त रखी हुई थी। मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यालय रिकार्ड काफी महत्वपूर्ण रिकार्ड होता है, इस हेतु कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव ठीक कराएं, साथ ही फाइलों, अन्य सामान को उचित स्थान पर रखा जाए। कार्यालय में आने वाले पैशनर्स सहित अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को शासन की मंशानुरूप लाभान्वित किया जाए। पैंशनर्स की समस्याओं को प्रमुखता से लेते हुए पैंशन सत्यापन नियमित रूप से किया जाए।