24 November, 2024 (Sunday)

डीएम, एसएसपी ने पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी सौंपे दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें

एटा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुखलाल भारती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने त्रिस्तीय पंचायत सामान्य निर्वाचन २०२१ को दृष्टिगत रखते हुए तैनात किए गए प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ एक अतिआवश्यक बैठक की। उन्होंने इस दौरान प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों को सौंपे दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने की अपील की, साथ ही सभी अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जनपद में पंचायत चुनाव को हर हाल में स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
डीएम, एसएसपी ने कहा कि जनपद की ७२ न्याय पंचायत, ५७६ ग्राम पंचायतों में स्थित १०५४ मतदान केन्द्रों एवं २१०३ बूथों पर मतदान किया जाएगा। अधिकारियों द्वारा जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर रैम्प, पेयजल, शौचालय आदि समस्त एएमएफ की सुविधाओं की चौकिंग की जाए। जिन केन्द्रों पर यदि कोई समस्या है तो उच्चाधिकारियों के संज्ञानित की जाए, जिससे कि समय से केन्द्रों की समस्याएं दूर की जा सकें और चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके साथ ही पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलों का भी खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन २२ जनवरी को किया जाएगा। क्षेत्र में अभी से माहौल तैयार किया जाए, अवैध शराब, अवैध शस्त्र के कारोबार में संलिप्तों की धरपकड़ शुरू की जाए।
बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजय प्रकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसपी ओपी सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, समस्त तहसीलदार, एडीईओ पंचायत सुधाकर मैथिल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी आदि मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *