डीपीआरओ की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक संपन्न



जलालाबाद कन्नौज। ब्लॉक संसाधन केन्द्र जलालाबाद पर जिला पंचायत राज अधिकारी की अध्यक्षता में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड जलालाबाद विकास खण्ड के समस्त प्रधानध्यापको/इंचार्ज प्रधानध्यापको व ग्राम विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के के ओझा ने कायाकल्प के अन्तर्गत निर्धारित चौदह बिंदुओं की विस्तृत रूप से चर्चा करते हुये समस्त प्रधानध्यापको को निर्देशित किया कि चौदह बिंदुओं में से चार बिंदुओं जिसमें विद्युतीकरण, विद्युत सैंयोजन, शौचालय टायलीकरण व जलकल की व्यवस्था कम्पोजिट ग्रान्ट से अति शीघ्र पूर्ण कराली जाए यदि निरीक्षण के समय उपरोक्त बिंदुओं में कमियां पायी जाती हैं तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी शेष दस बिंदुओं को ग्राम पंचायत सचिव व सहायक ग्राम विकास अधिकारी से सम्पर्क करते हुये जनवरी माह के अंत तक पूर्ण करा लिये जाएं यदि कही कोई समस्या आती है तो उसे लिखित रूप से उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र प्रेषित करें अन्यथा संबंधित अध्यापक स्वयं उत्तरदायी होंगे।इसके उपरांत कम्पोजिट विद्यालय जलालाबाद में लगी टी एल एम व ई पाठशाला प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवँ जिन विद्यालयों में कायाकल्प के चौदह बिंदुओं में से बारह बिंदुओं तक कार्य पूर्ण हो चुके हैं वहाँ के प्रधानध्यापको को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही जिन अध्यापकों द्वारा विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य एवँ ई पाठशाला के माध्यम से उच्च गुणवत्ता बनाने में अपना विशेष सहयोग दान करने वाले अध्यापकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी ओ पी वर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों व व अध्यापकों को धन्यवाद देते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंट की इसके साथ ही नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ जिला अध्यक्ष सुशील यादव व ब्लॉक अध्यक्ष जावेद अहमद, रमाकान्त पाल एवँ मन्त्री धर्मेन्द्र सिंह, राम औतार व अवध नरायन द्वारा मंच पर आसीन अतिथियों को डायरी भेंट की इस अवसर पर सत्य पाल यादव ए आर पी राकेश कुमार, विजय कुमार, रेनू कमल, रिज़्मा बानो, संजीव कुमार, अंजली तिवारी मो हनीफ वसीम खां, आशीष मिश्रा, प्रियंका त्रिपाठी, नीरेन कुमार, प्रवीण चन्द्र, रघुवीर, प्रियंका गुप्ता, प्रिया बघेल, आकांक्षा अवस्थी, भावना दुबे सहित समस्त प्रधानध्यापक आदि उपस्थित रहे।